Premier League: Brentford और Crystal palace के बीच मुकाबला ड्रॉ हुआ, दोनों टीमों ने बढ़ाया रोमांच

Published : Aug 26, 2023, 09:23 PM ISTUpdated : Aug 26, 2023, 10:01 PM IST
premier league

सार

इंग्लिश प्रीमियर लीग 2023-24 के सीजन में 26 अगस्त 2023 को Brentford vs crystal palace के बीच मुकाबला खेला गया। इंग्लैंड के टेक कम्यूनिटी स्टेडियम में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 खेला गया।

Brentford vs Crystal palace. इंग्लैंड में चल रहे इंग्लिश प्रीमियर लीग में शनिवार 26 अगस्त को Brentford vs Crystal palace के बीच मैच खेला गया है। यह मुकाबला टेक कम्युनिटी स्टेडियम इंग्लैंड में खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीमें सिर्फ 1-1 गोल ही कर सकीं। इस तरह से यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। टेक कम्युनिटी स्टेडियम के दर्शकों को बेहद शानदार मैच देखने को मिला है। जहां दोनों टीमों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया लेकिन जीत किसी को नहीं मिली।

प्रीमियर लीग में ब्रेंटफोर्ड का प्रदर्शन

प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में अभी तक ब्रेंटफोर्ड ने कुल 2 मुकाबले खेले हैं। इसमें 1 में जीत दर्ज की है जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है। ब्रेंटफोर्ड ने इस मैच से पहले तक कुल 5 गोल किए थे। 2 गोल खाए और 3 गोल डिफेंड किया था। मैच से पहले तक टीम 4 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में 5वें पायदान पर थी।

 

 

प्रीमियर लीग में अब तक क्रिस्टल पैलेस का प्रदर्शन

इंग्लिश प्रीमियर लीग 2023-24 के सीजन में इस मैच से पहले तक क्रिस्टल पैलेस टीम का प्रदर्शन 50-50 रहा है। टीम ने कुल 2 मैच खेले थे, जिसमें 1 में हार और 1 में जीत का स्वाद चखा था। इस मैच से पहले तक क्रिस्टल पैलेस टीम ने 1 गोल किए हैं, 1 गोल खाए हैं और 1 गोल डिफेंड किया है। मैच से पहले तक क्रिस्टल पैलेस कुल 3 प्लाइंट के साथ 12 पायदान पर बनी हुई थी।

Brentford vs Crystal palace हेड-टू-हेड

दोनों फुटबॉल टीमों ब्रेंटफोर्ड और क्रिस्टल पैलेस के बीच 2009 से लेकर इस मैच के पहले तक कुल 7 मुकाबले खेले गए थे। उनमें से ब्रेंटफोर्ड ने मैच जीता और क्रिस्टल पैलेस 1 भी मुकाबला नहीं जीत पाया। दोनों टीमों के बीच 6 मैच बिना हार-जीत के ही ड्रॉ पर समाप्त हो गए। पिछले 5 मैचों की बात करें तो ब्रेंटफोर्ड ने 3 मैच ड्रॉ किए हैं, 2 में हार का सामना करना है। जबकि जीन नहीं मिली है। वहीं क्रिस्टल पैलेस पिछले 5 मुकाबलों में 1 जीता है, 3 मैच हारा है और 1 मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा है।

यह भी पढ़ें

Premier League: Spurs ने Bournemouth को 2-0 से हराया, डेजॉन ने बाएं पैर से किया गजब का गोल

 

PREV

Recommended Stories

फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!
स्मृति मंधाना vs सानिया मिर्जा: संपत्ति के मामले में कौन-किसपर भारी? देखें नेटवर्थ