सार

इंग्लिश प्रीमियर लीग (Premier League) फुटबाल टूर्नामेंट में 26 फरवरी को Bournemouth vs spurs के बीच मैच खेला गया। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 5 बजे वेटेलिटी स्टेडियम इंग्लैंड में खेला गया।

 

Bournemouth vs spurs. इंग्लैंड में खेले जा रहे प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में शनिवार को Bournemouth vs spurs के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया। वेटेलिटी स्टेडियम में खचाखच भरे दर्शकों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में spurs की टीम शुरू से ही हावी रही और पहले हाफ में ही 1 गोल से बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में spurs ने दूसरा गोल दागा और यह मुकाबला 2-0 से जीत लिया है। प्रीमियल लीग में spurs की यह 4 मैचों में तीसरी जीत है।

 

 

प्रीमियर लीग में Bournemouth का प्रदर्शन

Bournemouth vs spurs के बीच अभी तक प्रीमियर लीग में चार बार भिडंत हो चुकी है। इनमें से Bournemouth ने तीन मुकाले गंवाए हैं। पिछले सीजन की शुरूआत के बाद से ही Bournemouth ने लीग में से केवल 50 प्रतिशत मैच ही जीते हैं। जहां तक पिछले मुकाबले की बात है तो लिवरपूल के खिलाफ तीसरे मिनट में 1-0 से बढ़त बनाने के बाद भी Bournemouth वह मुकाबला 3-1 से हार गया था। बोर्नमाउथ के लिए अभी तक किफर मूर ने सभी 4 गोल दागे हैं। पिछले सीजन में भी वे काफी सफल रहे थे। हालांकि इस टीम में प्रीमियर लीग जीतने का पूरा पोटेंशियल है लेकिन टीम को अपना प्रदर्शन बरकरार रखना होगा।

प्रीमियर लीग में spursटीम का प्रदर्शन

जहां तक spurs टीम की बात है तो इस मैच से पहले टीम ने कुल 3 मुकाबले खेले थे, जिनमें 2 में जीत दर्ज की जबकि 1 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। टीम ने अभी तक 4 गोल किए हैं, 2 गोल खाए हैं और 2 गोल डिफेंड किए थे। टोटेनहम टीम का प्वाइंट इस मैच से पहले तक 6 है। टीम के स्ट्रैटजी को देखें तो वे गेंद पर करीब 63 प्रतिशतक तक कंट्रोल रखते हैं। 18 शॉट किए हैं और 533 बार सक्सेसफुल पास किए हैं। टोटेनहम के कप्तान सोन ह्युंग-मिन ने कुल 5 गोल किए हैं। 2 गोल करने में हेल्प की है। प्रीमियर लीग के पिछले 6 मैचों में वे 7 गोल में शामिल रहे हैं। उन्होंने मार्च 2018 में विटैलिटी स्टेडियम में दो बार गोल किया था।

यह भी पढ़ें

World Athletics Championship: पहले ही थ्रो में फाइनल के लिए क्वालीफाई हुए नीरज चोपड़ा- देखें यह खास वीडियो