Premier League: Liverpool ने Nottingham Forest को 3-0 से रौंदा, शानदार रहा मुकाबला

Published : Oct 29, 2023, 09:27 PM ISTUpdated : Oct 29, 2023, 10:59 PM IST
liverpool

सार

प्रीमियर लीग (Premier League) फुटबाल टूर्नामेंट में रविवार को लिवरपूल बनाम नॉटिंघम फॉरेस्ट (Liverpool vs Nottingham Forest) के बीच खेला गया। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला गया। । 

Liverpool vs Nottingham Forest Match Result. प्रीमियर लीग (Premier League) फुटबाल टूर्नामेंट में रविवार को लिवरपूल बनाम नॉटिंघम फॉरेस्ट (Liverpool vs Nottingham Forest) के बीच खेला गया। यह मैच एनफील्ड स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला गया। इस मैच का रिजल्ट सामने आ चुका है। इस मैच में लिवरपूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉटिंघम फॉरेस्ट को 3-0 से हरा दिया है।

प्रीमियर लीग में लिवरपूल का प्रदर्शन

प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में लिवरपूल टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। लिवरपूल ने कुल 9 मैच खेले हैं जिसमें 6 मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। 2 मैच ड्रॉ कराने में सफलता मिली है जबकि 1 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। लिवरपूल ने अभी तक 20 गोल दागे हैं और 9 गोल ही खाए हैं। यानि टीम ने 11 गोल डिफेंड किया है। इस मैच से पहले तक लिवरपूल 20 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर 4 नंबर पर विराजमान रही। हालांकि मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

 

 

कैसा रहा है नॉटिंघम फॉरेस्ट का प्रदर्शन

प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में नॉटिंघम फॉरेस्ट की टीम का प्रदर्शन मिला जुला रहा है। अभी तक 9 मैचों में नॉटिंघम ने सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं। जबकि टीम ने 4 मैच ड्रॉ कराए हैं और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। नॉटिंघम फॉरेस्ट ने टूर्नामेंट में 10 गोल किए हैं और 12 गोल खाए हैं यानि यह टीम 2 गोल से पीछे चल रही है। इस मैच से पहले तक नॉटिंघम फॉरेस्ट की टीम 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर 15वें स्थान पर रही। इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

यह भी पढ़ें

Premier Laegue: 2-2 से ड्रॉ रहा Wolves बनाम Newcastle मुकाबला, जानें प्वाइंट टेबल

 

PREV

Recommended Stories

कहना पड़ेगा… मेसी से मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर की X पोस्ट ने मचाया इंटरनेट पर तहलका
Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे