Premier League: आर्सेनल ने नेकेतिया की हैट्रिक की बदौलत शेफ़ील्ड यूनाइटेड को 5-0 से हराया

Published : Oct 28, 2023, 10:18 PM ISTUpdated : Oct 28, 2023, 10:42 PM IST
Arsenal

सार

आर्सेनल की शेफ़ील्ड यूनाइटेड पर जीत का मुख्य किरदार नेकेतिया रहे। नेकेतिया की हैट्रिक ने इस जीत को रोमांचक बना दिया।

Premier League Arsenal Vs Sheffield United: प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में शनिवार की शाम को मैच आर्सेनल बनाम शेफ़ील्ड यूनाइटेड (Arsenal Vs Sheffield United) के बीच खेला गया। इस एकतरफा मुकाबला में आर्सेनल ने शेफ़ील्ड यूनाइटेड ने 5-0 से जीत हासिल की है।

नेकेतिया की हैट्रिक ने जिताया

आर्सेनल की शेफ़ील्ड यूनाइटेड पर जीत का मुख्य किरदार नेकेतिया रहे। नेकेतिया की हैट्रिक ने इस जीत को रोमांचक बना दिया। पहले 25 मिनट तक कोई भी एक गोल न कर सका लेकिन 25वें मिनट में नेकेतिया ने स्मार्ट फिनिश के साथ पहला गोल दागकर शानदार स्टार्ट किया। नेकेतिया ने दूसरे हाफ में भी ताबड़तोड़ गोल शुरू किया। उधर, विएरा ने पेनाल्टी जीतने के साथ आसानी से गोल में इसे बदल दिया। इसके बाद हुए एक गोल ने आर्सेनल को जीत दिला दिया। इस जीत ने आर्सेनल को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। आर्सेनल अब स्पर्स से केवल दो अंक पीछे है।

PREV

Recommended Stories

नीरज चोपड़ा नाश्ता, भोजन और डिनर में क्या खाते हैं? डाइट प्लान देख आप भी बन जाएंगे फैन
वो 5 सबसे अमीर फुटबॉलर जिनकी कमाई देख हिल जाएगा दिमाग