Premier League: Chelsea को Brentford ने 2-0 से हराया, आखिरी मिनट में ब्रेंटफोर्ड ने किया कमाल

Published : Oct 28, 2023, 08:14 PM IST
premier league

सार

प्रीमियर लीग (Premier League) फुटबाल टूर्नामेंट में शनिवार को Chelsea Vs Brentford के बीच मैच खेला गया। 

Premier League Chelsea Vs Brentford: प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में शनिवार की शाम को मैच चेल्सिया बनाम ब्रेंटफोर्ड (Chelsea Vs Brentford) के बीच खेला गया। यह मैच भारतीय समयानुसार 5.30 बजे खेला। मैच के रिजल्ट आ चुके हैं। इस मैच में ब्रेंटफोर्ड ने चेल्सिया को 2-0 से हरा दिया। आखिरी मिनट में गोल्स की बदौलत ब्रेंटफोर्ड ने यह कामयाबी हासिल की जबकि चेल्सिया टीम मौके को गोल्स में बदलने में नाकामयाब होने पर हार गई।

ब्रेंटफोर्ड ने शनिवार को डिफेंडर एथन पिन्नॉक के हेडर और ब्रायन एमबेउमो के आखिरी मिनट में किए गए गोल की बदौलत चेल्सिया पर 2-0 से जीत हासिल कर ली। महंगी टीम ब्लूज एक बार फिर नाकामयाब रही।

चेल्सी ने अब अपने पिछले 13 घरेलू लीग खेलों में से केवल एक ही जीता है। पिछले सीज़न में निराशाजनक प्रदर्शन तब हुआ जब उन्होंने मैनेजर थॉमस ट्यूशेल और फिर ग्राहम पॉटर को निकाल दिया। ब्रेंटफ़ोर्ड अपने साथी टीमों को पछाड़कर 10वें स्थान पर पहुंच गया जबकि चेल्सिया 11वें स्थान पर खिसक गई।

यह भी पढ़ें:

Premier League: Tottenham ने Crystal Palace को 2-1 से हराया, टॉप पर बरकरार

PREV

Recommended Stories

हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?
Vinesh Phogat Reverses Retirement: विनेश फोगाट का संन्यास से यू-टर्न, अगले ओलंपिक के लिए हैं तैयार