सार
प्रीमियर लीग (Premier Laegue) फुटबाल टूर्नामेंट शनिवार को पहला मैच Crystal Palace vs Tottenham Hotspur के बीच खेला गया। यह मैच भारतीय समयानुसार 12.30 बजे खेला गया।
Premier League Match Result. प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में शनिवार को पहला मैच क्रिस्टल पैलेस बनाम टोटेनहम (Crystal Palace vs Tottenham Hotspur) के बीच खेला गया। यह मैच भारतीय समयानुसार 12.30 बजे खेला। मैच के रिजल्ट आ चुके हैं। इस मैच में टोटेनहम यानि स्पर्स ने क्रिस्टल पैलेस को 2-1 से हरा दिया है। इसी के साथ स्पर्स के 26 अंक हो गए और वह प्वाइंट टेबल पर नंबर 1 टीम बनी हुई है।
प्रीमियर लीग में क्रिस्टल पैलेस का प्रदर्शन
प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में क्रिस्टल पैलेस टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। अभी तक टीम ने कुल 9 मैच खेले हैं। इनमें 3 मैचों में जीत दर्ज की है, 3 मैच हारे हैं और 3 मैचों में क्रिस्टल पैलेस ड्रॉ कराने में सफल रही है। टीम ने अभी तक सफलतापूर्वक 7 गोल किए है जबकि 11 गोल खाए हैं। यानि यह टीम 4 गोल को डिफेंड करने में पीछे रही है। प्वाइंट टेबल पर कुल 12 अंकों के साथ यह टीम 11वें नंबर पर रही है। हालांकि इस मैच के रिजल्ट आने के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।
कैसा रहा है टोटेनहम हॉटस्पर का प्रदर्शन
प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में टोटेनहम यानि स्पर्स ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किए हैं और ज्यादातर मैच जीते हैं। स्पर्स ने कुल 9 मैच खेले हैं और 7 जीत के साथ प्वाइंट टेबल पर नंबर 1 की पोजीशन पर बनी है। स्पर्स ने 9 में से 7 मैच जीते हैं और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने अभी तक 20 गोल दागे हैं और सिर्फ 8 गोल ही खाए हैं। यानि टीम 12 गोल के साथ आगे है। इस मैच से पहले तक स्पर्स की टीम कुल 23 अंकों के साथ पदक तालिका में टॉप की पोजीशन पर रही। मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।
यह भी पढ़ें
Champions League: PSG ने AC मिलान को हराया, बार्सिलोना, मैनचेस्टर सिटी, डार्टमंड भी जीते