Premier Laegue: 2-2 से ड्रॉ रहा Wolves बनाम Newcastle मुकाबला, जानें प्वाइंट टेबल

Published : Oct 29, 2023, 08:04 AM IST
wolves vs newcastle

सार

प्रीमियर लीग (Premier League) फुटबाल टूर्नामेंट में शनिवार को वोल्वस बनाम न्यूकैसल (Wolves vs Newcastle) के बीच खेला गया। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 10 बजे खेला गया। 

Premier League Match Result. प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में शनिवार को वोल्वस बनाम न्यूकैसल (Wolves vs Newcastle) के बीच बेहद रोमांचक मैच खेला गया। यह मैच मोलीनॉक्स स्टेडियम में शनिवार रात 10 बजे खेला गया जिसका रिजल्ट सामने आ चुका है। इस मुकाबले में दोनों टीमें दो-दो गोल कर पाईं और मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया। न्यूकैसल टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन वोल्वस की टीम ने भी तगड़ा जवाब दिया। यह मैच 2-2 से ड्रॉ हो गया है।

कैसा रहा है वोल्वस का प्रदर्शन

प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में वोल्वस टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस टीम ने अभी तक 9 मैच खेले हैं और 3 मैचों में जीत दर्ज की है। वोल्वस की टीम ने 2 मैच ड्रॉ कराए हैं जबकि 4 मैच हार चुकी है। वोल्वस की टीम ने प्रीमियर लीग में कुल 11 गोल दागे हैं जबकि 15 गोल खाए हैं। यह टीम 4 मैच डिफेंड नहीं कर पाई है। इस मैच से पहले तक वोल्वस की टीम 11 अंकों के साथ नंबर 12 की पोजीशन पर रही। हालांकि इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

प्रीमियर लीग में न्यूकैसल टीम का प्रदर्शन

प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में न्यूकैसल की टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। न्यूकैसल की टीम 9 मैच खेल चुकी है जिसमें 5 मैचों में जीत दर्ज की है। न्यूकैसल को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 1 मैच ड्रॉ कराने में सफल रही है। न्यूकैसल ने अभी तक 24 गोल दागे और 9 गोल खाए हैं। यानि यह टीम 15 गोल से आगे है। इस मैच से पहले तक न्यूकैसल की टीम प्वाइंट टेबल 16 अंकों के साथ नंबर 6 की पोजीशन पर रही। इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

यह भी पढ़ें

Premier League: आर्सेनल ने नेकेतिया की हैट्रिक की बदौलत शेफ़ील्ड यूनाइटेड को 5-0 से हराया

 

PREV

Recommended Stories

नीरज चोपड़ा नाश्ता, भोजन और डिनर में क्या खाते हैं? डाइट प्लान देख आप भी बन जाएंगे फैन
वो 5 सबसे अमीर फुटबॉलर जिनकी कमाई देख हिल जाएगा दिमाग