Premier League: मैनचेस्टर सिटी ने शेफील्ड यूनाइटेड को 2-1 से हराया, बेहद रोमांचक रहा मैच

प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में रविवार 27 अगस्त को शेफील्ड यूनाइटेड बनाम मैन सिटी (Sheffield United vs Man City) के बीच मुकाबला खेला गया। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 6.30 बजे शुरू हुआ जिसका रिजल्ट आ चुका है।

 

Sheffield United vs Man City. इंग्लैंड में जारी प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 27 अगस्त 2023 को  बनाम Man City के बीच मैच खेला गया। यह मुकाबला इंग्लैंड के ब्रेमाल लेन में शाम 6.30 शुरू हुआ। इस मैच में Manchester City ने Sheffield United को 2-1 से हरा दिया है। यह मैच बेहद रोमांचक रहा और ब्रेमाल लेन स्टेडियम के दर्शकों ने मेच का पूरा लुत्फ उठाया।

प्रीमियर लीग में Sheffield United का प्रदर्शन

Latest Videos

इंग्लैंड में जारी प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में Sheffield United ने इस मैच से पहले तक कुल 2 मुकाबले खेले थे। यह दोनों मैच शेफील्ड यूनाइटेड हार चुकी है। टीम ने दोनों मैचों को मिलाकर 1 गोल किया है, जबकि 3 गोल खाए हैं। शेफील्ड यूनाइटेड 2 गोल डिफेंड नहीं कर पाई। मैन यूनाइटेड से मैच के पहले शेफील्ड 0 अंक के साथ पदक तालिका में 17वें स्थान पर रही। हालांकि इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

 

 

प्रीमियर लीग में Man City टीम का प्रदर्शन

वहीं दूसरी तरफ मैन सिटी टीम ने अभी तक प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने इस मैच से पहले 2 मुकाबले खेले और दोनों में जीत दर्ज की थी। मैन सिटी की टीम ने दो मैचों में कुल 4 गोल दागे हैं, जबकि 4 गोल डिफेंड भी किए हैं। मैच से पहले तक यह टीम प्वाइंट टेबल में 6 अंकों के साथ 5वें स्थान पर रही। इस मैच के बाद पदक तालिका में बदलाव हुआ है।

शेफील्ड यूनाइटेड बनाम मैन सिटी हेड-टू-हेड

शेफील्ड यूनाइटेड और मैन सिटी क्लबों के बीच 2006 से अब तक कुल 8 मैच खेले गए हैं। इनमें से शेफील्ड यूनाइटेड में 1 मैच जीता है। टीम ने कुल दो गोल किए हैं। इसके मुकाबले मैनचेस्टर सिटी ने 6 मैच जीते हैं और कुल 10 गोल दागे हैं। दोनों के बीच 1 मुकाबला ड्रॉ रहा था। पिछले 5 मैचों में इन टीमों का प्रदर्शन देखेंगे तो शेफील्ड ने 1 मैच जीता है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 1 मैच जीता है, 1 मैच ड्रॉ कराया है, जबकि 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें

Premier League: West Ham ने Brighton को 3-1 से हराया, वेस्ट हैम की प्रीमियर लीग में जीत

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh