SAFF Cup 2023: मैच से 1 दिन पहले पाकिस्तानी फुटबॉल टीम को मिला भारत का वीजा, 21 जून को होगा भारत-पाक का महा मुकाबला

SAFF championship 2023: पाकिस्तान फुटबॉल टीम को साउथ एशियाई फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भारत का वीजा मिल गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ चैंपियनशिप का महा मुकाबला 21 जून को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होना है। ऐसे में मैच से एक दिन पहले पाकिस्तान फुटबॉल टीम को भारत का वीजा दिया गया। इस समय पाकिस्तानी टीम मॉरीशस में है। ऐसे में टीम वहां से जल्द फ्लाइट लेना चाहती है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी टीम मैच से 12 घंटे पहले बेंगलुरु में लैंड कर सकती है।

फुटबॉल महासंघ के सचिव ने दी जानकारी

Latest Videos

पाकिस्तानी फुटबॉल टीम को वीजा मिलने पर अखिल भारतीय महासंघ एआईएफएफ के महासचिव शाजी प्रभाकरण ने ट्वीट कर जानकारी दी और कहा कि "पाकिस्तान टीम को उनका वीजा मिल गया।" वहीं, पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान फुटबॉल टीम 4 देशों के साथ टूर्नामेंट के लिए मॉरीशस गई थी, जहां से वह सीधे भारत लैंड करेगी। पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (पीएफएफ) ने सोशल मीडिया पर भी इसकी पुष्टि की और ट्वीट करते हुए लिखा "भारत में जल्द मिलते हैं।" इतना ही नहीं पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ तैयारी की कमी के चलते मैच को रीशेड्यूल करने की मांग भी कर सकता है। हालांकि, इस तरह के किसी अनुरोध पर विचार नहीं किया जा सकता है।

 

 

छुट्टियों के कारण वीजा मिलने में हुई देरी

पाकिस्तानी मीडिया डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी फुटबॉल टीम रविवार को भारत के लिए रवाना होने वाली थी, लेकिन वीजा जारी नहीं होने के कारण फ्लाइट में सवार नहीं हो पाई। इसके बाद एआईएफएफ के महासचिव ने आश्वासन दिया कि वीजा सोमवार को जारी किया जाएगा। पाकिस्तान ने वीजा के लिए मॉरीशस से भारतीय दूतावास में पिछले गुरुवार मंजूरी मिलने के बाद को आवेदन किया था।

5 साल बाद आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान

बता दें कि साउथ एशिया फुटबॉल फेडरेशन चैंपियन 2023 में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है। ऐसे में लीग का पहला मुकाबला भारत-पाक के बीच होगा। इससे पहले दोनों टीमों का मुकाबला 2018 सैफ चैंपियनशिप सेमीफाइनल में हुआ था, जिसे भारत ने 3-1 से जीता था। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा लेबनान, कुवैत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और मालदीव जैसी टीमें भी हिस्सा ले रही हैं।

और पढ़ें- एशियाई चैंपियनशिप में भवानी देवी ने रचा इतिहास: वर्ल्ड चैंपियन मिसाकी एमुरा को क्वार्टरफाइनल में हराकर जीता कांस्य

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News