SAFF Cup 2023: मैच से 1 दिन पहले पाकिस्तानी फुटबॉल टीम को मिला भारत का वीजा, 21 जून को होगा भारत-पाक का महा मुकाबला

SAFF championship 2023: पाकिस्तान फुटबॉल टीम को साउथ एशियाई फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भारत का वीजा मिल गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ चैंपियनशिप का महा मुकाबला 21 जून को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होना है। ऐसे में मैच से एक दिन पहले पाकिस्तान फुटबॉल टीम को भारत का वीजा दिया गया। इस समय पाकिस्तानी टीम मॉरीशस में है। ऐसे में टीम वहां से जल्द फ्लाइट लेना चाहती है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी टीम मैच से 12 घंटे पहले बेंगलुरु में लैंड कर सकती है।

फुटबॉल महासंघ के सचिव ने दी जानकारी

Latest Videos

पाकिस्तानी फुटबॉल टीम को वीजा मिलने पर अखिल भारतीय महासंघ एआईएफएफ के महासचिव शाजी प्रभाकरण ने ट्वीट कर जानकारी दी और कहा कि "पाकिस्तान टीम को उनका वीजा मिल गया।" वहीं, पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान फुटबॉल टीम 4 देशों के साथ टूर्नामेंट के लिए मॉरीशस गई थी, जहां से वह सीधे भारत लैंड करेगी। पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (पीएफएफ) ने सोशल मीडिया पर भी इसकी पुष्टि की और ट्वीट करते हुए लिखा "भारत में जल्द मिलते हैं।" इतना ही नहीं पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ तैयारी की कमी के चलते मैच को रीशेड्यूल करने की मांग भी कर सकता है। हालांकि, इस तरह के किसी अनुरोध पर विचार नहीं किया जा सकता है।

 

 

छुट्टियों के कारण वीजा मिलने में हुई देरी

पाकिस्तानी मीडिया डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी फुटबॉल टीम रविवार को भारत के लिए रवाना होने वाली थी, लेकिन वीजा जारी नहीं होने के कारण फ्लाइट में सवार नहीं हो पाई। इसके बाद एआईएफएफ के महासचिव ने आश्वासन दिया कि वीजा सोमवार को जारी किया जाएगा। पाकिस्तान ने वीजा के लिए मॉरीशस से भारतीय दूतावास में पिछले गुरुवार मंजूरी मिलने के बाद को आवेदन किया था।

5 साल बाद आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान

बता दें कि साउथ एशिया फुटबॉल फेडरेशन चैंपियन 2023 में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है। ऐसे में लीग का पहला मुकाबला भारत-पाक के बीच होगा। इससे पहले दोनों टीमों का मुकाबला 2018 सैफ चैंपियनशिप सेमीफाइनल में हुआ था, जिसे भारत ने 3-1 से जीता था। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा लेबनान, कुवैत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और मालदीव जैसी टीमें भी हिस्सा ले रही हैं।

और पढ़ें- एशियाई चैंपियनशिप में भवानी देवी ने रचा इतिहास: वर्ल्ड चैंपियन मिसाकी एमुरा को क्वार्टरफाइनल में हराकर जीता कांस्य

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts