BWF Ranking: सात्विक-चिराग को मिली करियर बेस्ट रैंकिंग, कोरिया ओपन जीतने के बाद दुनिया की नंबर दो जोड़ी बने

Published : Jul 25, 2023, 03:36 PM IST
satwik chirag

सार

सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी को ताजा बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में नंबर दो की पोजीशन मिली है। इससे पहले इस नंबर चाइनीज जोड़ी का कब्जा था। दोनों खिलाड़ियों की यह करियर बेस्ट रैंकिंग है।

Satwik-Chirag Ranking. पहली बार कोरिया ओपन जीतने वाली सात्विक चिराग की जोड़ी को एक और उपलब्धि मिली है। अब वे नंबर दो की पोजीशन पर पहुंच चुके हैं। मंगलवार को विश्व बैडमिंटन महासंघ ने लेटेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें सात्विक चिराग की जोड़ी को नंबर 2 की पोजीशन दी गई। कोरिया ओपन के फाइनल में इस भारतीय जोड़ी ने विश्वन की नंबर 1 जोड़ी को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।

कोरिया ओपन 2023 की जीत का मिला ईनाम

सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने दुनिया की नंबर एक इंडोनेशियाई जोड़ी फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान को बड़े अंतर से हराकर कोरिया ओपन 2023 का फाइनल जीत था। बीते रविवार को सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पहली बार कोरिया ओपन चैंपियनशिप जीती है। उन्होंने इंडोनेशियाई जोड़ी को 17-21, 21-13, 21-14 से मात दी। इंडोनेशियाई खिलाड़ी फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान को दुनिया की नंबर 1 बैडमिंटन जोड़ी माना जाता है। भारतीय जोड़ी ने उन्हें बड़े अंतर से हराया था। सात्विक और चिराग की जोड़ी कोरिया ओपन 2023 के फाइनल का पहला सेट हार गई। इसके बाद दोनों ने जबरदस्त पलटवार किया और बाकी दोनों सेट जीते।

नंबर दो चाइनीज जोड़ी को भी हाराया

भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ने सेमीफाइनल में चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग को हरा दिया था। बीते शनिवार को हुए मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने जीत दर्ज की थी। सेमीफाइनल और फाइनल की जीत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सात्विक-चिराग ने वर्ल्ड की नंबर 2 चीनी जोड़ी को सेमीफाइनल में मात दी थी। कोरिया ओपन की बात करें तो 2017 में भारतीय शटलर पीवी सिंधू ने वुमेंस सिंगल्स का फाइनल मुकाबला जीता था। इसके बाद सात्विक-चिराग जीते हैं। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने कई खिताब जीते हैं। कॉमनवेल्थ में गोल्ड, थॉमस कप में गोल्ड, वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज, सुपर 300, सुपर 500 और सुपर 1000 भी इस जोड़ी ने जीते हैं।

यह भी पढ़ें

आनंद महिंद्रा ने यूं बदल दी कबड्डी की किस्मत, अब क्रिकेट के बाद दूसरा सबसे बड़ा खेल

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा