फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित हुए 33वें ओलंपिक खेलों का समापन समारोह कल संपन्न हुआ। समापन समारोह में ओलंपिक ध्वज लॉस एंजिल्स को सौंपा गया। पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में भारत की तरफ से महिलाओं की 50 किलोग्राम भार वर्ग कुश्ती स्पर्धा में भाग ले रहीं विनेश फोगाट ने एलिमिनेशन राउंड, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी।
अगर वह फाइनल मुकाबला जीत जातीं तो उनके हाथ में स्वर्ण पदक होता। लेकिन, फाइनल मुकाबले से पहले ही उन्हें वजन से अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। फाइनल मुकाबले से पहले हुए वेट-इन में उनका वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।
विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के कारण उन्हें कोई भी पदक नहीं मिल सका। इस घटना ने काफी विवाद पैदा किया। देशभर के फिल्मी सितारों, राजनेताओं और क्रिकेट हस्तियों ने विनेश फोगाट का समर्थन किया। बताया जाता है कि विनेश फोगाट ने अपना वजन कम करने के लिए पूरी रात कड़ी मेहनत की थी। जब इससे भी बात नहीं बनी तो उन्होंने अपने बाल भी कटवा लिए और अपने कपड़े भी कम कर दिए। लेकिन, इसके बावजूद भी उनका वजन कम नहीं हो सका।
विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के फैसले के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की गई थी। इस मामले की सुनवाई चल रही थी और 10 अगस्त की रात 9:30 बजे फैसला आने वाला था। लेकिन, अंत में यह बताया गया कि इस मामले में फैसला 13 अगस्त यानी आज शाम 6 बजे सुनाया जाएगा।
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले में विनेश फोगाट को रजत पदक दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह भारत के लिए दूसरा रजत पदक होगा। इससे पहले नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता था।
इस बीच, पेरिस ओलंपिक खेलों के समापन के बाद विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक विलेज से भारत लौट आई हैं। उनकी यह वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इतना ही नहीं, अयोग्य घोषित होने के बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास लेने की भी घोषणा कर दी है।