
Women's Kabaddi World Cup 2025 Final: महिला कबड्डी विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और चीनी ताइपे के बीच बंगलादेश के ढाका में खेला गया। खिताबी भिंडत में टीम इंडिया ने ताइपे को 35-28 से मात दे दी। बता दें, कि यह लगातार दूसरा मौका है, जब भारतीय महिला टीम ने विश्व कबड्डी की चैंपियन बनी है। ग्रुप स्टेज के सभी 4 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की। सेमीफाइनल भारत ईरान को 33-21 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वहीं, चीनी ने भी सेमी में बांग्लादेश को 25-19 से मात देकर फाइनल का टिकट लिया था।
दोनों टीमों के बीच खिताबी भिंडत कांटे वाला रहा, जिसमें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। शुरुआत में चीनी ताइपे ने भारतीय महिलाओं को डिफेंस में कड़ा चैलेंज दिया। हालांकि, टीम इंडिया ने अनुशासित टैकल और रियल टाइम पर किए गए हमलों के जरिए धीरे-धीरे मैच पर अपना बैलेंस बनाया और निर्णायक समय में संयम को बरकरार रखा। दोनों टीमों ने अपने संतुलित दृष्टिकोण और लास्ट समय में निर्णायक मैच बनाया। इस सीजन कुल 11 देशों ने भागा लिया था। इससे यह साबित होता है, कि इंटरनेशनल लेवल पर कबड्डी की पकड़ कितनी मजबूत हो चुकी है।
और पढ़ें- Pro Kabaddi League 2025: पुनेरी पलटन को हराकर जीती दबंग दिल्ली, जानें कितनी मिली प्राइज मनी
मेंस टीम इंडिया के बाद अब विमेंस ने भी इंटरनेशनल लेवल पर झंडे गाड़ने शुरू कर दिए हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण 1 महीने के अंदर 3 विश्व खिताब का आना है। जी हां, भारतीय छोरियों ने 3 ट्रॉफी अपने नाम कर लिए हैं। 2 नवंबर को भारतीय महिला टीम ने वनडे क्रिकेट विश्व कप 2025 का खिताब जीता, जिसमें फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात दी। उसके बाद ब्लाइंड महिला टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में नेपाल को 7 विकेट से हराकर इतिहास रचा। यह पहला मौका था, जब ब्लाइंड विश्व कप का आयोजन हुआ था। अब कबड्डी में भारत की बेटियों ने परचम लहरा दिया है।
टीम इंडिया के अजेय प्रदर्शन और ऐतिहासिक जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को खास बधाई दी है। उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट किया है कि,
हमारी भारतीय महिला कबड्डी टीम को कबड्डी विश्व कप 2025 जीतकर देश का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई! उन्होंने लाजवाब जुझारूपन, कौशल और समर्पण का परिचय दिया। उनकी जीत अनगिनत युवाओं के लिए प्रेरणा है।
और पढ़ें- 3 बार ओलंपिक खेल चुके इस भारतीय खिलाड़ी ने अचानक ले लिया संन्यास