Pro Kabaddi League 2025 Winner: प्रो कबड्डी लीग 2025 का फाइनल मुकाबला शुक्रवार, 31 अक्टूबर को दबंग दिल्ली केसी और पुनेरी पलटन के बीच खेला गया, जिसमें दबंग दिल्ली केसी ने 31-28 से शानदार जीत दर्ज की और सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की।
Dabang Delhi vs Puneri Paltan Final: नई दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया। ये कांटे की टक्कर पुनेरी पलटन और दबंग दिल्ली केसी के बीच हुई। जिसमें दबंग दिल्ली ने 31-28 से पुनेरी पलटन को हराकर दूसरी बार प्रो कबड्डी लीग की ट्रॉफी अपने नाम की। वो पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर के बाद दो ट्रॉफी जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है। दबंग दिल्ली ने इससे पहले साल 2021-22 में पटना पाइरेट्स को हराकर पहली बार PKL की ट्रॉफी जीती थी। आइए जानते हैं इस मैच का हाल और प्रो कबड्डी लीग जीतने के बाद दबंग दिल्ली को प्राइज मनी के तौर पर क्या मिला...
कैसा रहा पुनेरी पलटन और दबंग दिल्ली के बीच फाइनल मैच
प्रो कबड्डी लीग 2025 फाइनल मुकाबले की बात करें तो पहले हाफ में दबंग दिल्ली ने दमदार बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत में ही उन्होंने एग्रेसिव खेल दिखाया और हाफ टाइम तक दिल्ली का स्कोर 20 और पुनेरी पलटन का स्कोर 14 था। दिल्ली के रेडर्स ने शानदार तालमेल के साथ 13 प्वाइंट जुटाएं, जिसमें नीरज नरवाल ने सुपर रेड कर मैच का रुख बदल दिया। हालांकि, इसके बाद पुनेरी पलटन ने वापसी की, आदित्य शिंदे ने अकेले ही 10 प्वाइंट लेकर दिल्ली की बढ़त को चुनौती दी। लेकिन कप्तान आशु मलिक ने शांति से गेम को संभाला और आखिरी मिनट में डू और डाई रेड से दबंग दिल्ली की जीत पक्की की, जिसके चलते दबंग दिल्ली ने 31-28 से यह मैच और सीरीज अपने नाम की।
एशिया कप 2025 की ट्रॉफी जल्द लगेगी भारत के हाथ, बीसीसीआई सचिव ने दिया बड़ा अपडेट
प्रो कबड्डी लीग 2025 प्राइज मनी
प्रो कबड्डी लीग 2025 की प्राइज मनी की बात की जाए तो इस लीग का टाइटल जीतने वाली दबंग दिल्ली को 3 करोड़ रुपए बतौर प्राइज मनी मिले हैं। वहीं, रनर अप रही पुनेरी पलटन को 1.8 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी गई है। रेडर ऑफ द सीजन का अवार्ड अयान लोहकाब को मिला। वहीं, डिफेंडर ऑफ द सीजन नवदीप रहे। अब तक के विनर्स की बात की जाए तो 12 सीजन में सबसे ज्यादा खिताब पटना पाइरेट्स ने जीते हैं, वो तीन बार चैंपियन रहा। जबकि, दूसरे नंबर पर जयपुर पिंक पैंथर और दबंग दिल्ली है, जिन्होंने दो-दो बार टाइटल जीते। इसके अलावा हरियाणा स्टीलर्स, बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, यू मुंबा और पुनेरी पलटन भी एक-एक बार प्रो कबड्डी लीग की ट्रॉफी जीत चुकी हैं।
