
स्पोर्ट्स डेस्क: जापान के ह्यूम वाशिम पार्क टोक्यो में दसवीं KWF वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस और कराटे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया गया। 9 से 15 अक्टूबर तक चली इस प्रतियोगिता में चार युवा भारतीय एथलीटों ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया और भारत का नाम रोशन किया। बता दें कि केडब्ल्यूएफ वर्ल्ड कप चैंपियनशिप हर वर्ष होने वाला एक इवेंट है। इस साल इस वर्ल्ड कप में 17 देशों ने भाग लिया था, जिसमें भारत के शिहान सचिन चवान छठवें डन ब्लैक बेल्ट रहे, वह भारत की तरफ से यंग प्लेयर्स का नेतृत्व कर रहे थे।
7 एथलीट्स में से चार ने जीते मेडल
KWF कराटे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए 7 कराटे एथलीट्स ने पार्टिसिपेट किया, जिसमें कैरव सचिन चावन ने 14 से 15 साल की कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया। इसके अलावा कबीर विवेक देसाई ने भी यूथ टीम में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। व्रिशीन प्रतीश ने भी सिल्वर मेडल हासिल किया। इसके अलावा ईशा जगदीश पेंडेकर सेमी फाइनलिस्ट रहीं।
युवा एथलीटों ने भारत का नाम किया रोशन
केडब्ल्यूएफ वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस और कराटे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक टोक्यो में ह्यूम वाशिम पार्क कोटकू में किया गया, जिसमें 17 देश के कई एथलीट्स ने हिस्सा लिया। इसमें भारत की ओर से परफॉर्म करने वाले एथलीट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इन युवा खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारत का नाम रोशन किया।
और पढ़ें- ODI World Cup 2023 IND vs NZ: नंबर 1 और 2 भिड़ंत, हेड टू हेड रिकॉर्ड- मैच प्रिव्यू, प्लेइंग XI