गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट रोते-रोते बोलीं- रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष खिलाड़ियों का करते हैं यौन उत्पीड़न

Published : Jan 18, 2023, 05:52 PM ISTUpdated : Jan 19, 2023, 07:45 AM IST
गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट रोते-रोते बोलीं- रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष खिलाड़ियों का करते हैं यौन उत्पीड़न

सार

स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

नई दिल्ली। एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने बुधवार को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। बृज भूषण के खिलाफ देश के स्टार पहलवानों ने नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि मामला तूल पकड़ने पर खेल मंत्रालय ने सिंह से जवाब मांगा है।

विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि बृजभूषण ने उन्हें मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि आत्महत्या के विचार आने लगे थे। विनेश ने कहा कि उन्होंने पहले भी बृजभूषण द्वारा किए जा रहे यौन उत्पीड़न के बारे में आवाज उठाया था, लेकिन उन्हें चुप करा दिया गया था। 

जंतर-मंतर पर पर भारत के 31 नामी पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विनेश फोगाट रो पड़ीं। विनेश के साथ ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया सहित नई खिलाड़ी मौजूद थे। पहलवानों ने मांग किया कि WFA प्रशासन में बदलाव किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय खेल प्राधिकरण से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की। बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश के कैसरगंज सीट से भाजपा के सांसद भी हैं। 

महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करते हैं बृजभूषण सिंह
विनेश ने कहा, "खिलाड़ी चोटिल हो जाए तो कोई उसकी जिम्मेदारी नहीं लेता। वे पहलवानों को नेशनल से प्रतिबंधित करने की बात करते हैं। WFI अध्यक्ष ने मुझे खोटा सिक्का कहा। मैं आत्महत्या करना चाहती थी। कोच महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं। फेडरेशन के चहेते कुछ कोच महिला कोचों के साथ भी बदसलूकी करते हैं। वे लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं। डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है।"

बृजभूषण के खिलाफ शिकायत करने पर मिली हत्या की धमकी
विनेश ने कहा, "प्रधानमंत्री से बृजभूषण सिंह के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत करने के बाद से मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।" विरोध प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों ने कहा कि वे (संघ) हमारे निजी जीवन में भी दखल देते हैं। हमें परेशान करते हैं। वे हमारा शोषण कर रहे हैं। जब हम ओलंपिक में गए थे तो हमारे पास फिजियो या कोच नहीं था। ओलंपियन पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रबंधन में बदलाव किया जाए। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हमारा समर्थन करेंगे।

यह भी पढ़ें- Shubhman Gill: 23 साल की उम्र में दोहरा शतक जड़कर तोड़े कई रिकॉर्ड, वनडे में सबसे तेज 1000 रन भी पूरे किए

नए नियम आने पर सामने आते हैं मुद्दे
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट और साक्षी मलिक द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कहा, "क्या कोई सामने है जो कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया? धरने पर बैठे पहलवानों ने ओलंपिक के बाद किसी भी राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया। क्या पिछले दस सालों से उन्हें फेडरेशन से कोई दिक्कत नहीं थी? नए रुल और रेगुलेशन आने पर मुद्दे सामने आते हैं। 

यह भी पढ़ें- डॉन ब्रेडमैन जैसी औसत वाले बैटर को किया इग्नोर तो भड़के पूर्व क्रिकेटर, कहा- 'यह डोमेस्टिक क्रिकेट का अपमान'

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा