
Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी जिले में कानून को अपने हाथ में लेने का मामला सामने आया है। दुकानदार ने चिप्स और चॉकलेट चुराने की 5 बच्चों को ऐसी सजा दी कि अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग काफी गुस्से में हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सीतामढ़ी के मेजरगंज थाना क्षेत्र के मलाही में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।
दुकान से चिप्स और चॉकलेट चुराने के आरोप में दुकानदार ने 5 बच्चों को नंगा कर दिया और पांचों के चेहरे पर चूना लगाने के बाद उन्हें चप्पल की माला पहना दी। पांचों बच्चों को नंगा घुमाने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और कुछ ही देर में वीडियो वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है और ऐसे शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।
दुकानदार ने बताया कि पांचों बच्चों ने किराना दुकान से स्नैक्स और चॉकलेट चुराए हैं। यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी दुकान में कितने दिनों से चोरी हो रही थी। आज उसने इन पांचों बच्चों को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए पांचों बच्चे पास के ही गांव के बताए जा रहे हैं, उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने खाने के लिए किराने की दुकान से चॉकलेट और नमकीन चुराई थी।
जिसके बाद दुकानदार ने बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए कानून को अपने हाथ में ले लिया और पुलिस को सूचना देने की बजाय खुद ही उन्हें सजा देने लगा, फिर उसने बच्चों को बीच सड़क पर नंगा कर दिया और जूते-चप्पल की माला पहनाकर इलाके में घुमाया। दुकानदार यहीं नहीं रुका, इस दौरान दुकानदार ने बच्चों की पिटाई भी की और उनके चेहरे पर जगह-जगह चूना भी लगाया। नाबालिग बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं और आरोपी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।