
Bihar Election 2025: 5 साल बाद बिहार में एक बार फिर चुनावी बिगुल बजने वाला है. एक तरफ महागठबंधन तैयार है तो वहीं दूसरी तरफ एनडीए ने फिर से सत्ता पाने के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। दोनों खेमों में नेताओं का दलबदल भी देखने को मिल रहा है। आरजेडी ने एनडीए के कुछ नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है तो जेडीयू-बीजेपी ने भी आरजेडी से पाला बदलने वाले नेताओं को अपना समर्थन दे दिया है। अब सवाल ये है कि चुनाव कब होंगे?
इस सवाल का जवाब जानने के लिए सबसे पहले आपको ये जानना होगा कि एनडीए की नीतीश सरकार का कार्यकाल कब तक है। बिहार की मौजूदा नीतीश सरकार का कार्यकाल 23 नवंबर 2020 से शुरू हुआ था। नीतीश सरकार का कार्यकाल इस साल 22 नवंबर यानी 2025 तक है। जाहिर है उससे पहले ही चुनाव हो जाएंगे। माना जा रहा है कि सितंबर और अक्टूबर के बीच आचार संहिता लग जाएगी। ये भी माना जा रहा है कि अक्टूबर से नवंबर के पहले हफ्ते के बीच मतदान और मतगणना पूरी हो सकती है।
बिहार चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कसना शुरू कर दी है। वहीं बात करें आरजेडी की तो, उन्होंने बिहार विधानसभ चुनाव को लेकर अभी से रणनीति तैयार कर ली। जिसे लेकर वो मैदान में उतर चुके हैं। अब देखना है कि इस चुनाव में वो जनता से किन चीजों को लेकर वादे करने वाले हैं। उससे पहले जानत हैं बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान आरजेडी ने क्या वादे किए थे।
रोजगार केंद्रों की स्थापना कर अधिकतम 200 दिनों में रोजगार हर जिले में रोजगार प्रक्रिया में गैर-सरकारी भागीदारी बिचौलियों और एजेंसियों पर प्रतिबंध श्रमिकों के हित में सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में लेने से रोकना डिलीवरी सहायता 1400 रुपये से बढ़ाकर 4000 रुपये की गई
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।