शिक्षा से सियासत तक: खान सर की शादी बनी निशाने पर, घूंघट बना बहस की वजह

Published : Jun 05, 2025, 03:05 PM IST
khan sir shadi photo

सार

Khan Sir Ki Dulhan: खान सर की पत्नी के घूंघट ने विवाद खड़ा कर दिया है। भाजपा विधायक ने इसे 'इस्लामी सोच' बताते हुए खान सर पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है।

Khan Sir Wife: लोकप्रिय यूट्यूबर और शिक्षक खान सर के विवाह समारोह ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है। बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने खान सर की पत्नी के घूंघट में रहने पर तीखी टिप्पणी की है। विधायक ने इसे खान सर की 'इस्लामी सोच' करार दिया है और उन पर शिक्षा के नाम पर धोखाधड़ी और महिलाओं को अधिकार न देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस विवाद ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है।

'घूंघट इस्लामी सोच का प्रतीक है'

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने खान सर की पत्नी के उनके स्वागत समारोह में घूंघट में रहने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "खान सर शिक्षित हैं, छात्रों को ज्ञान देते हैं, लेकिन उनके समारोह में उनकी धार्मिक सोच साफ दिखाई दी। पत्नी का चेहरा न दिखाना और उन्हें घूंघट में रखना उनकी इस्लामी सोच को दर्शाता है। इस्लाम में महिलाओं को अधिकार नहीं मिलते, और यही सोच यहां भी देखने को मिली। विधायक के मुताबिक, "आधुनिक भारत में रिसेप्शन का मतलब है कि लोग आपके परिवार और पत्नी को भी देखें। लोग उनकी शक्ल जानना चाहते थे। हरिभूषण ठाकुर ने खान सर पर पढ़ाई के नाम पर ठगी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "खान सर को बताना चाहिए कि उनकी शादी कहां हुई और किससे हुई। अगर वे अपनी पत्नी को बराबरी का हक नहीं दे सकते, तो छात्रों को क्या पढ़ाएंगे?"

सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस

इस विवाद पर खान सर की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके समर्थक और आलोचक इस मुद्दे पर भिड़ गए हैं। कुछ लोग विधायक की टिप्पणी का विरोध करते हुए इसे निजी मामला बता रहे हैं, तो कुछ इसे धार्मिक और सामाजिक मुद्दों से जोड़ रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

अपनी अनूठी शिक्षण शैली के लिए मशहूर खान सर ने हाल ही में शादी की है। खान सर के रिसेप्शन में उनकी पत्नी का घूंघट पहनकर आना बीजेपी विधायक को उन पर निशाना साधने का मौका दे गया। विधायक ने न सिर्फ इसे धार्मिक सोच से जोड़ा बल्कि खान सर की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठा दिया।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान