
5 Youth Drown In Ganga River: महाशिवरात्रि के अवसर पर बिहार में दुखद घटना घटी। बुधवार की शाम मैदान थाना क्षेत्र के कलेक्टरेट घाट पर गंगा नदी में पांच युवक डूब गए SDRF की टीम ने अब तक तीन शव बरामद कर लिए हैं, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
यह हादसा तब हुआ जब कृष्णा निवास लॉज के छह युवक विशाल कुमार, सचिन कुमार, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार, गोलू कुमार और आशीष कुमार दी किनारे वॉलीबॉल खेल रहे थे। इसी दौरान पास में नहा रहे तीन अन्य युवक, जिनमें रेहान और गोविंदा शामिल थे, भी खेल में शामिल हो गए।
खेल के दौरान एक विशाल नहाने के लिए पानी में उतरा और अचानक से डूबने लगा। उसे बचाने के लिए बाकी छह युवक भी पानी में कूदे लेकिन सभी तेज बहाव की चपेट में आ गए। लगभग तीन घंटे की तलाशी के बाद SDRF ने दो शव बरामद कर लिया है जबकि बुधवार देर शाम गोविंदा का शव भी मिल गया। फिलहाल दो लापता युवकों की तलाश जारी है।
रेहान के पिता ने सदमे में कहा, "मेरा बेटा अपने तीन दोस्तों के साथ बिना बताए निकला था। रात 9 बजे मुझे फोन आया कि वह गंगा में डूब गया है। जब मैं घटनास्थल पर पहुंचा तो पता चला कि कुल पांच युवक डूबे हैं, जिनमें से तीन के शव बरामद हो चुके हैं और दो अब भी लापता हैं।"
यह भी पढ़ें: Bihar में बनकर तैयार होने वाला है देश का सबसे लंबा पुल, 1199 करोड़ रुपए हुए खर्च
पटना के पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश ने बचाव अभियान की पुष्टि करते हुए कहा, "युवक कलेक्टरेट घाट पर नहाने आए थे जिनमें से पांच डूब गए। SDRF टीम लापता युवकों की तलाश में लगातार जुटी हुई है। पुलिस भी मौके पर मौजूद है और अभियान में सहायता कर रही है। अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं।"
प्रशासन ने लोगों से त्योहारों के समय नदी में नहाने के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।