बिहार में आकाशीय बिजली से 8 की मौत, परिजनों को 4-4 लाख की सहायता देगी नीतीश सरकार

Bihar Weather: पिछले 24 घंटे में बिहार के 6 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। आसमान से गिरी आफत ने मुंगेर, भागलपुर, जमुई, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण और अररिया में लोगों की जान ले ली।

Bihar Weather: पिछले 24 घंटे में बिहार के 6 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। आसमान से गिरी आफत ने मुंगेर, भागलपुर, जमुई, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण और अररिया में लोगों की जान ले ली। सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

सीएम ने कहा-खराब मौसम में घरों में रहें सुरक्षित

Latest Videos

सीएम कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई लोगों की मौत पर गहरी संवेदना जताते हुए लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा है कि आम लोग आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय—समय पर जारी सुझावों का पालन करें और खराब मौसम में घरों में सुरक्षित रहें।

इन जिलों में आकाश से बरपा कहर

आकाशीय बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौतें भागलपुर और मुंगेल जिले में हुई हैं। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, दोनों जिलों में 2-2 लोगों की जान गई है, जबकि जमुई ,पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और अररिया में 1—1 मौतें हुई हैं।

आकाशीय बिजली से इनकी मौत

रिपोर्ट्स के अनुसार, भागलपुर जिले में आकाशीय बिजली से किसान संजीव दास और एक अन्य किसान की मौत हो गई। मुंगेर जिले में बौनू यादव आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और गंगा पार दियारा से लौट रहे दिनेश सिंह भी वज्रपात का शिकार हो गए। जामुन बीनने गया 7 साल के बच्चे की भी मौत हो गई। पूर्वी चंपारण जिले में खेत से लौट रहे 10 साल के बच्चे और पश्चिमी चंपारण में ममता देवी की मौत हो गई।

ये भी पढें-बिहार स्कूल टाइमिंग: एक जुलाई सुबह 9 बजे से स्कूल, शनिवार को बैगलेस क्लासेज, यहां देखें पूरा शिड्यूल

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ