बिहार में आकाशीय बिजली से 8 की मौत, परिजनों को 4-4 लाख की सहायता देगी नीतीश सरकार

Published : Jun 26, 2024, 10:01 PM ISTUpdated : Jun 26, 2024, 10:03 PM IST
thunderstorm

सार

Bihar Weather: पिछले 24 घंटे में बिहार के 6 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। आसमान से गिरी आफत ने मुंगेर, भागलपुर, जमुई, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण और अररिया में लोगों की जान ले ली।

Bihar Weather: पिछले 24 घंटे में बिहार के 6 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। आसमान से गिरी आफत ने मुंगेर, भागलपुर, जमुई, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण और अररिया में लोगों की जान ले ली। सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

सीएम ने कहा-खराब मौसम में घरों में रहें सुरक्षित

सीएम कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई लोगों की मौत पर गहरी संवेदना जताते हुए लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा है कि आम लोग आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय—समय पर जारी सुझावों का पालन करें और खराब मौसम में घरों में सुरक्षित रहें।

इन जिलों में आकाश से बरपा कहर

आकाशीय बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौतें भागलपुर और मुंगेल जिले में हुई हैं। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, दोनों जिलों में 2-2 लोगों की जान गई है, जबकि जमुई ,पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और अररिया में 1—1 मौतें हुई हैं।

आकाशीय बिजली से इनकी मौत

रिपोर्ट्स के अनुसार, भागलपुर जिले में आकाशीय बिजली से किसान संजीव दास और एक अन्य किसान की मौत हो गई। मुंगेर जिले में बौनू यादव आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और गंगा पार दियारा से लौट रहे दिनेश सिंह भी वज्रपात का शिकार हो गए। जामुन बीनने गया 7 साल के बच्चे की भी मौत हो गई। पूर्वी चंपारण जिले में खेत से लौट रहे 10 साल के बच्चे और पश्चिमी चंपारण में ममता देवी की मौत हो गई।

ये भी पढें-बिहार स्कूल टाइमिंग: एक जुलाई सुबह 9 बजे से स्कूल, शनिवार को बैगलेस क्लासेज, यहां देखें पूरा शिड्यूल

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान