
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज, 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। इस चरण में कुल 9 बाहुबली नेता या उनके परिजन चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसके कारण कई सीटें बेहद हाई-प्रोफाइल बन गई हैं। दबंगों की इस चुनावी जंग पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहे मतदान का परिणाम 14 नवंबर को आएगा।
पहले चरण में मोकामा सीट को सबसे 'हॉट सीट' माना जा रहा है। दुलारचंद यादव की हत्या के बाद इस सीट पर दो बाहुबली परिवार आमने-सामने हैं। इस सीट से जदयू के टिकट पर बाहुबली नेता अनंत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने राजद ने बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को चुनावी अखाड़े में उतारा है। यह भिड़ंत मोकामा के राजनीतिक वर्चस्व के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुकी है।
दानापुर विधानसभा सीट पर मुकाबला कड़ा है, जहाँ एक बाहुबली उम्मीदवार जेल से ही पूर्व केंद्रीय मंत्री को चुनौती दे रहा है। भाजपा के दिग्गज नेता रामकृपाल यादव के खिलाफ राजद ने बाहुबली रीतलाल यादव को टिकट दिया है। रीतलाल यादव भाजपा नेता सत्यनारायण सिन्हा की हत्या के मामले में आरोपी थे और वर्तमान में उन पर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप है, जिसके चलते वह जेल में बंद हैं। पिछली बार जेल से जीत हासिल करने वाले रीतलाल की लोकल पकड़ आज भी मजबूत मानी जाती है।
इस चरण में कई बाहुबली नेताओं के परिजन अपनी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। रघुनाथपुर सीट से राजद ने दिवंगत बाहुबली और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब को टिकट दिया है। लंदन से शिक्षा प्राप्त ओसामा, अपने पिता की सियासी विरासत को संभालने की कोशिश में हैं। उनके खिलाफ JDU ने विकास कुमार सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं, मांझी सीट से जदयू के उम्मीदवार रणधीर सिंह बाहुबली और सांसद रहे प्रभुनाथ सिंह के बेटे हैं, जो फिलहाल एक हत्याकांड के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं। इसके अलावा, लालगंज सीट से बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला राजद की उम्मीदवार हैं।
आज के मतदान के साथ ही इन 1314 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में दर्ज हो जाएगा, जिसमें इन नौ बाहुबलियों और उनके परिजनों पर विशेष नजर रहेगी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।