बिहार चुनाव 2025: 1st फेज में 9 बाहुबलियों का फैसला! अनंत vs वीणा देवी, रामकृपाल vs रीतलाल

Published : Nov 06, 2025, 08:46 AM IST
jd u candidate anant singh arrested in mokama murder case

सार

बिहार चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में 9 बाहुबली नेताओं या उनके परिजनों के मैदान में होने से यह खास है। मोकामा, दानापुर जैसी कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज, 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। इस चरण में कुल 9 बाहुबली नेता या उनके परिजन चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसके कारण कई सीटें बेहद हाई-प्रोफाइल बन गई हैं। दबंगों की इस चुनावी जंग पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहे मतदान का परिणाम 14 नवंबर को आएगा।

मोकामा: सबसे हॉट सीट पर आमने-सामने की जंग

पहले चरण में मोकामा सीट को सबसे 'हॉट सीट' माना जा रहा है। दुलारचंद यादव की हत्या के बाद इस सीट पर दो बाहुबली परिवार आमने-सामने हैं। इस सीट से जदयू के टिकट पर बाहुबली नेता अनंत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने राजद ने बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को चुनावी अखाड़े में उतारा है। यह भिड़ंत मोकामा के राजनीतिक वर्चस्व के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुकी है।

दानापुर: जेल में बंद दबंग बनाम पूर्व केंद्रीय मंत्री

दानापुर विधानसभा सीट पर मुकाबला कड़ा है, जहाँ एक बाहुबली उम्मीदवार जेल से ही पूर्व केंद्रीय मंत्री को चुनौती दे रहा है। भाजपा के दिग्गज नेता रामकृपाल यादव के खिलाफ राजद ने बाहुबली रीतलाल यादव को टिकट दिया है। रीतलाल यादव भाजपा नेता सत्यनारायण सिन्हा की हत्या के मामले में आरोपी थे और वर्तमान में उन पर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप है, जिसके चलते वह जेल में बंद हैं। पिछली बार जेल से जीत हासिल करने वाले रीतलाल की लोकल पकड़ आज भी मजबूत मानी जाती है।

दबंगों का वंशवाद: शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ और मुन्ना शुक्ला की विरासत

इस चरण में कई बाहुबली नेताओं के परिजन अपनी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। रघुनाथपुर सीट से राजद ने दिवंगत बाहुबली और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब को टिकट दिया है। लंदन से शिक्षा प्राप्त ओसामा, अपने पिता की सियासी विरासत को संभालने की कोशिश में हैं। उनके खिलाफ JDU ने विकास कुमार सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं, मांझी सीट से जदयू के उम्मीदवार रणधीर सिंह बाहुबली और सांसद रहे प्रभुनाथ सिंह के बेटे हैं, जो फिलहाल एक हत्याकांड के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं। इसके अलावा, लालगंज सीट से बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला राजद की उम्मीदवार हैं।

विवादास्पद पृष्ठभूमि वाले अन्य प्रमुख उम्मीदवार

  • ब्रह्मपुर, कुचायकोट और एकमा सीटों पर भी दबंग उम्मीदवारों का जलवा कायम है:
  • हुलास पांडेय (ब्रह्मपुर, लोजपा): ब्रह्मपुर सीट से हुलास पांडेय लोजपा (रामविलास) की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वह बाहुबली सुनील पांडेय के भाई हैं और उन पर रणवीर सेना प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या का भी आरोप है।
  • अमरेंद्र उर्फ पप्पू पांडे (कुचायकोट, जदयू): गोपालगंज जिले की कुचायकोट सीट पर बिहार के चर्चित बाहुबली नेताओं में शुमार अमरेंद्र उर्फ पप्पू पांडे जदयू के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
  • मनोरंजन उर्फ धूमल सिंह (एकमा, लोजपा): सारण जिले की एकमा सीट से स्थानीय स्तर पर धूमल सिंह के नाम से मशहूर मनोरंजन सिंह लोजपा के उम्मीदवार हैं, जो पहले भी इस क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।

आज के मतदान के साथ ही इन 1314 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में दर्ज हो जाएगा, जिसमें इन नौ बाहुबलियों और उनके परिजनों पर विशेष नजर रहेगी।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान