
मुजफ्फरपुर न्यूज: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जिले के एसकेएमसीएच अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान एक बच्ची के पेट से डेढ़ किलो बाल का गुच्छा मिला। बच्ची साहेबगंज की रहने वाली है। उसे लगातार पेट दर्द की शिकायत रहती थी। इसके बाद बच्ची के परिजन उसे एसकेएमसीएच लेकर आए। इस दौरान बच्ची को इसके सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों ने बच्ची के पेट का एक्स-रे किया, जिसमें कुछ दिखा। इसके बाद डॉक्टरों ने सीटी स्कैन किया, जिसमें बाल दिखे। बच्ची में खून की कमी थी। उसे खून चढ़ाया गया। इसके बाद शिशु शल्य चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. आशुतोष कुमार के नेतृत्व में बच्ची का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद उसके पेट से करीब डेढ़ किलो वजन का बालों का गुच्छा निकाला गया। डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि वह पिछले सात सालों से बाल खा रही थी।
ये भी पढ़ें- ट्रेन एक्सीडेंट में 800 लोगों की मौत, भारत का सबसे खतरनाक था ये रेल हादसा
लड़की को ट्राइकोटिलोमेनिया नामक मानसिक बीमारी है। उन्होंने बताया कि मरीज को मनोचिकित्सक को भी दिखाया जाएगा। ऑपरेशन करने वाली टीम में बाल सर्जन डॉ. नरेंद्र, एनेस्थीसिया डॉक्टर डॉ. नरेंद्र समेत अन्य डॉक्टर शामिल थे। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी के पेट में कई महीनों से दर्द था। उसे भूख नहीं लग रही थी। खाना खाने के बाद उसे उल्टी हो जाती थी। इसके बाद उसे डॉक्टर को दिखाया गया। लड़की के पेट से बाल निकलने की खबर पूरे मुजफ्फरपुर में चर्चा का विषय बन गई है। लोग हैरान हैं कि पेट में इतने बाल होने के बावजूद लड़की जिंदा कैसे है?
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की वजह से बर्बाद हो गया 5 लीटर दूध, बिहारी शख्स ने दायर किया केस!
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।