पटना में खुदाई के दौरान मिला 5 सौ साल पुराना शिव मंदिर, देखें Video

Published : Jan 06, 2025, 12:58 PM ISTUpdated : Jan 06, 2025, 01:05 PM IST
The origin of Shivling is an interesting story

सार

पटना के आलमगंज में खुदाई के दौरान 500 साल पुराना शिव मंदिर मिला। मंदिर देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा इलाका 'हर हर महादेव' के नारों से गूंज उठा। अब यहां भव्य मंदिर निर्माण की योजना है।

पटना न्यूज: देशभर के कई राज्यों में पौराणिक स्थलों की खुदाई का काम चल रहा है। खुदाई के दौरान कई तरह के अवशेष मिलने की बात भी सामने आई है। इसी बीच राजधानी पटना में जमीन की खुदाई के दौरान सैकड़ों साल पुराना शिव मंदिर मिलने से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है।

दरअसल, पटना के आलमगंज इलाके में जमीन की खुदाई के दौरान करीब 500 साल पुराना शिव मंदिर मिलने के बाद मंदिर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पूरे इलाके में जयकारे लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि जमीन मठ की है और उस जमीन पर खुदाई का काम चल रहा था।

खुदाई के दौरान जमीन के अंदर शिव मंदिर मिला, जिसके बाद दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा इलाका बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठा। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह करीब 500 साल पुराना मंदिर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब यहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी और भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।

 

 

ये भी पढ़ें-

BPSC Exam: प्रशांत किशोर के अनशन का अंत, पुलिस ने गांधी मैदान से उठाया, Video

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी