
बेगूसराय न्यूज: प्यार की कोई जाति नहीं होती और न ही इसका कोई रिश्ता होता है। ये बातें आपने अक्सर कहीं न कहीं सुनी ही होंगी। ऐसे में बेगूसराय से एक ताजा मामला सामने आया है। जहां अपने ही चचेरे भाई के प्यार में पागल एक शादीशुदा महिला ने अब बेहद खौफनाक कदम उठा लिया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
दरअसल, बेगूसराय जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बरौनी थाना क्षेत्र के पपरौर गांव में अपने चचेरे भाई के प्यार में पागल एक शादीशुदा महिला ने अपनी जान ले ली है। अब मृतका की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के पपरौर गांव निवासी मंगल पंडित की करीब 23 वर्षीय पुत्री शिल्पी कुमारी के रूप में हुई है।
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिल्पी कुमारी को अपने ही पड़ोस में रहने वाले अपने चचेरे भाई से प्यार हो गया था। दोनों एक ही कोचिंग में पढ़ते थे। यहीं पर दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया था। ऐसे में जब घरवालों को इस बात की जानकारी हुई तो शिल्पी कुमारी की शादी 2019 में दिल्ली में रहने वाले एक युवक से कर दी गई। इसके बाद घरवाले नए घर चले गए और सब कुछ ठीक होने की बात कही। लेकिन, चचेरे भाई के प्यार में पागल शिल्पी कुमारी ससुराल से भी मोबाइल फोन के जरिए उससे संपर्क में रही।
अब जब इस बात की जानकारी उसके पति को हुई तो इन लोगों ने शिल्पी के घरवालों को इसकी जानकारी दी और उसे अपने घर में रखने से मना कर दिया। जिसके बाद लड़की अपने मायके में रहने लगी। लड़की को उम्मीद थी कि उसकी शादी उसके चचेरे भाई से होगी। लेकिन, घरवाले किसी भी हालत में इसके लिए राजी नहीं हुए। इधर, अब लड़की ने अपने ही दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में भाई सुबोध ने अपने चचेरे भाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए बहन को प्रेम जाल में फंसाकर उसकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन पर मारपीट का भी आरोप लगाया गया है। फिलहाल यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।