
मोतिहारी न्यूज: बिहार के मोतिहारी में दो प्रेमी युगल ने समाज और परिवार के तानों से तंग आकर मौत को गले लगा लिया और पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी। यह दिल दहला देने वाली और रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के खोड़ा गांव की है, जहां एक प्रेमी युगल ने मौत को गले लगाने से पहले पुलिस को फोन किया, फिर लड़के ने अपना अंगूठा काटकर अपने खून से प्रेमिका की मांग भर दी और इसके बाद दोनों ने पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं मौत से पहले प्रेमी युगल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। जांच के बाद पुलिस ने दोनों के शव को अपनी निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक ही स्कूल में पढ़ते थे घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि दोनों नाबालिग प्रेमी युगल एक ही गांव के रहने वाले हैं। और दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते भी थे।
ये भी पढ़ें- नींद की गोली खिला लड़कियों पर जुल्म ढा रहा था किशोर गृह का स्टाफ, यूं खुली पोल
दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका दोनों के परिवार वाले विरोध करते थे और इसके लिए दोनों को डांट भी लगाई जाती थी। इसी कारण बांसवाड़ी गांव में नाबालिग प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। खोजी कुत्ता और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या की गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- SHOCKING: पत्नी को मार प्रेशर कूकर में उबाले लाश के टुकड़े, क्यों थी इतनी नफरत
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।