एक चुटकी खैनी की कीमत मौत! 'पगला' ने बेरहमी से कर दिया हत्या

Published : Jan 30, 2025, 11:15 AM IST
deadbody

सार

गया में खैनी देने से इनकार करने पर किराएदार की हत्या! मकान मालिक ने पत्थर से कूचकर की वारदात, इलाके में दहशत का माहौल।

गया न्यूज: बिहार के गया से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। जहां एक चुटकी खैनी के लिए हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। अब मामले की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।

कैसे बढ़ा विवाद

जानकारी के मुताबिक, गया में खैनी देने से मना करने पर हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसंडा बाला मोहल्ले की है। मृतक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी घाट निवासी राजू सिंह उर्फ ​​टेनी के रूप में हुई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, उसकी पहचान डब्लू मिस्त्री उर्फ ​​पागल के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें- भोजपुरी गायक सूरज सिंह गिरफ्तार, लालू-नीतीश पर गाया अश्लील गाना

पत्थर से कूचकर हत्या

बताया जा रहा है कि, स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी मकान मालिक डब्लू मिस्त्री ने अपने किराएदार राजू सिंह से खैनी मांगी थी लेकिन किराएदार ने खैनी देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर उसने पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी। आंगन में रखे पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे राजू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने घटना के आधे घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- प्रेमी जोड़ों की सड़क पर हुई शादी, पुजारी ने मंदिर में विवाह कराने से किया मना

आरोपी पर पहले भी चोरी का आरोप

इधर, पुलिस ने आरोपी को भुसंडा के फतेहपुर रोड स्थित मझौली गांव से गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपी पर पहले से ही मां दुर्गा की मूर्ति चोरी का आरोप है। बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान