
Patna News: बिहार के बेतिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने घर में घुसकर किशोरी से छेड़छाड़ करने और उसकी मांग में सिंदूर डालने की कोशिश की। यह घटना साठी थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां पड़ोसी युवक जबरन घर में घुसकर किशोरी पर अपना अधिकार जताने की कोशिश की, जब आरोपी ने किशोरी से छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो उसने विरोध किया। शोर-शराबा होने पर पीड़िता की मां और दादी वहां पहुंचीं और उसकी इज्जत बचाई गई।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर साठी थाने में उसके गांव के ही रघु शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। 16 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 31 मई की शाम करीब 6 बजे रघु शर्मा जबरन उसके घर में घुस आया और उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की।
जब उसने शोर मचाया तो उसकी मां और दादी वहां पहुंच गईं। आरोपी ने उन्हें धक्का देकर घर से भागने की कोशिश की। लेकिन, इस दौरान उसने पीड़िता की मांग में जबरदस्ती सिंदूर डाल दिया। घटना के बाद गांव में पंचायत भी हुई, जहां पंचों ने मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई हल नहीं निकला तो पुलिस कार्रवाई की आशंका जताई गई। पूरे मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।