
Patna News: बिहार से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अच्छी खबर ये है कि अब बिहार के लोग भी सस्ते में हवाई यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए नीतीश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अब एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर टैक्स 29 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया है। फ्यूल पर टैक्स में कटौती के बाद एक तरफ जहां बिहार के एयरपोर्ट से फ्लाइट्स की संख्या बढ़ेगी, वहीं दूसरी तरफ यात्रियों को हवाई यात्रा के लिए कम पैसे भी देने होंगे।
केंद्र सरकार ने एटीएफ पर वैट कम करने का अनुरोध किया था, जिसके बाद बिहार सरकार ने यह कदम उठाया। पहले गया एयरपोर्ट पर वैट कम था, लेकिन अब यह नियम पटना समेत सभी एयरपोर्ट पर लागू होगा।
ATF पर वैट कम होने से हवाई यात्रा सस्ती हो सकती है। दरअसल, इससे एयरलाइंस को हर फ्लाइट में काफी पैसे की बचत होगी। उदाहरण के लिए,मान लीजिए पटना से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट के लिए एयरलाइन को 10,000 रुपये का ATF चाहिए। पहले जब वैट 29% था, तो 10,000 रुपये पर 2,900 रुपये टैक्स के लिए देना पड़ता था। इसका मतलब यह है कि कुल लागत 12,900 रुपये थी। लेकिन अब जब वैट घटाकर 4% किया गया तो,उसी 10 हजार रुपये पर सिर्फ 400 रुपये टैक्स देनें होंगे। इस तरह कुल एटीएफ की लागत 10,400 ही होगी। ऐसे में अब हर उड़ान पर एयरलाइन को करीब 2,500 रुपये की बचत हो सकती है। यह बचत टिकट के दामों को कम करने में मदद करेगी।
एयरलाइंस आमतौर पर ईंधन की लागत का एक हिस्सा टिकट की कीमत में जोड़ कर वसूलता हैं। अगर यह बचत यात्रियों तक पहुंचे तो पटना-दिल्ली का किराया प्रति टिकट करीब 500-1,000 रुपये कम हो जाएगा। दरअसल, एक फ्लाइट में यह लागत कई यात्रियों के बीच बंटने लगेगी। उदाहरण के लिए, अगर एक फ्लाइट में 100 यात्री हैं तो प्रति यात्री की बचत करीब 25 रुपये ही होगी। लेकिन एयरलाइंस इसे राउंड ऑफ करके किराए में 500-1,000 रुपये की कमी करेगी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।