फर्ज की वर्दी में दर्द की दास्तां: फंदे से लटकी मिली महिला कांस्टेबल, हत्या या आत्महत्या? खड़े हो रहे कई सवाल

Published : Jun 03, 2025, 02:32 PM IST
mahila police

सार

Patna Crime News: पटना में एक महिला कॉन्स्टेबल सनीता कुमारी का शव उनके किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Patna Woman Constable Suicide: बिहार की राजधानी पटना में एक और महिला कांस्टेबल की संदिग्ध हालत में मिली लाश से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दरअसल, गांधी मैदान थाना क्षेत्र के गोलघर स्थित पार्क रोड इलाके में रहने वाली बीएमपी-7 में तैनात महिला कांस्टेबल का शव उसके कमरे से बरामद किया गया है। महिला का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल कोई कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

बीएसपी-7 में तैनात महिला कांस्टेबल है सुनीती कुमारी

बताया जा रहा है कि गांधी मैदान थाना क्षेत्र के गोलघर स्थित पार्क रोड में किराए के मकान में रहने वाली बीएसपी-7 में तैनात महिला कांस्टेबल सनीता कुमारी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। मृतका की पहचान नवादा के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बकसंडा निवासी मनोज कुमार महतो की बेटी सनीता कुमारी के रूप में हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही गांधी मैदान थाने की पुलिस पहुंची और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मकान मालिक की सूचना पर आत्महत्या की जानकारी मिली।

कमरे से दुर्गंध आने पर मौत का चला पता

जानकारी के मुताबिक सनिता का पति भी कांस्टेबल है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने महिला कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार (02 जून) की देर शाम अचानक घर से दुर्गंध आने लगी। पहले तो उन्हें लगा कि यह बाहर से आ रही है, लेकिन जैसे ही वे सनिता के कमरे के पास से गुजरे तो उन्हें पता चला कि अंदर से तेज दुर्गंध आ रही है। इसके बाद उन्होंने तुरंत डायल 112 पर इसकी सूचना दी, जिसके बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस पहुंची और देखा कि महिला कांस्टेबल का शव फंदे से लटक रहा था। गेट अंदर से बंद था, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान