Khan Sir Reception: तेजस्वी यादव ने पूछा- शादी कब हुई? खान सर के जवाब का तगड़ा Video Viral

Published : Jun 03, 2025, 11:20 AM ISTUpdated : Jun 03, 2025, 01:06 PM IST
khan sir

सार

Khan sir and Tejashwi yadav Video: खान सर ने पटना में अपनी शादी का रिसेप्शन दिया, जिसमें तेजस्वी यादव समेत कई हस्तियों ने शिरकत की। खान सर ने बताया कि उन्होंने तेजस्वी यादव की तरह ही चुपके से शादी की।

Khan sir Shadi: मशहूर कोचिंग टीचर खान सर की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। खान सर ने अपनी शादी के लिए कोई बड़ा आयोजन नहीं किया था, लेकिन सोमवार को खान सर ने पटना के एक लग्जरी होटल में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी। इस दौरान खान सर को बधाई देने के लिए राज्य और देश के कई नामचीन चेहरे पार्टी में शामिल हुए। इस बीच खान सर के रिसेप्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खान सर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से बात करते नजर आ रहे हैं, जहां खान सर तेजस्वी से कह रहे हैं कि उन्होंने आपके मॉडल पर शादी की है।

तेजस्वी यादव खान सर से पूछा सवाल

इस वीडियो में तेजस्वी यादव खान सर से पूछते हैं, 'क्या हुआ, शादी कब हुई?' जिस पर खान सर हंसते हुए जवाब देते हैं, 'अभी भारत-पाकिस्तान संघर्ष चल रहा था, उसी के बीच में और यह बिल्कुल आपका मॉडल था सर, हमें बिल्कुल चुपचाप शादी करनी है और बाद में बताना है।' इस पर तेजस्वी कहते हैं कि शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही होंगे, तो खान सर कहते हैं कि सिर्फ 10-12 लोग ही थे, मैंने भी वैसा ही किया जैसा आपने किया।

'आपकी नकल की'

वीडियो में खान सर आगे कहते हैं कि हमने सोचा कि हम कैसे करेंगे। हमने सोचा कि कहां से नकल करें, इसलिए हमने आपके मॉडल की नकल की। तेजस्वी के अलावा खान की रिसेप्शन पार्टी में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, नीतीश मिश्रा, केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी समेत कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं।

अलख पांडे और नीतू मैम भी हुई शामिल

फिजिक्स वाला के मालिक अलख पांडे और नीतू मैम भी खान सर की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुईं। खान सर ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में सिर्फ अपने करीबी और पहचान वाले लोगों को ही बुलाया था। रिसेप्शन पार्टी की शान बढ़ाने के लिए बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सबरी ब्रदर्स भी पहुंचे जिन्होंने अपनी गायकी से पार्टी में सभी का मनोरंजन किया।

खान सर के परिवार और रिश्तेदार आए सामने

इस रिसेप्शन पार्टी में पहली बार खान सर के परिवार और रिश्तेदार दुनिया के सामने आए। इससे पहले खान सर अपने परिवार के किसी सदस्य को सामने नहीं लाए थे। रिसेप्शन में लोगों का अभिवादन करने के लिए मशहूर शिक्षक खान सर और उनकी पत्नी मंच पर मौजूद थे। खान सर के पिता और माता भी मौजूद थे। हालांकि इस दौरान खान सर की पत्नी ने अपने चेहरे से घूंघट नहीं हटाया। पार्टी में भी खान सर ने अपनी दुल्हन का चेहरा लोगों से छिपाए रखा। उनकी दुल्हन घूंघट ओढ़कर ही सभी से मिल रही थी।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी