
Corona Virus in Bihar and Jharkhand: देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे रफ्तार पकड़नी शुरू कर दिया है। बिहार और झारखंड जैसे राज्य भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। राजधानी पटना और रांची से लगातार नए कोविड मामलों की पुष्टि हो रही है, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं, वहीं आम लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।
बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर 3 नए कोविड मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना के 23 से ज्यादा मामले हो गए हैं। तीनों मरीज पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में इलाज कराने आए थे. जानकारी के मुताबिक तीनों नए मरीज इलाज के लिए NMCH आए थे. अस्पताल में ही इनकी कोरोना जांच की गई, जिसमें तीनों के कोविड संक्रमित होने की पुष्टि हुई. आपको बता दें कि पटना में अब तक जितने मामले सामने आए हैं, उससे ज्यादा मरीज NMCH में मिल चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक अब तक NMCH में आठ कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जबकि एम्स में पांच संक्रमित मिले हैं. वहीं सरल पैथोलॉजी में 6 मरीज मिले हैं. लाल पैथोलॉजी में जांच के दौरान अब तक चार मरीज कोविड पॉजिटिव मिले हैं.
देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इधर, झारखंड में भी कोरोना अब पैर पसार रहा है। राज्य में अब तक कुल 9 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले राजधानी रांची से आए हैं। रांची में कुल 4 कोरोना संक्रमित हैं। हालांकि, राज्य में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है।
राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच राज्य स्तर से रैंडम जांच और निगरानी शुरू कर दी गई है. इसके अलावा पब्लिक प्लेस पर मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है। झारखंड में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह की ओर से सभी जिलों के डीसी-सीएस को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
झारखंड में कोरोना के किस वैरिएंट ने लोगों को संक्रमित किया है, इसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हालांकि, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए रिम्स का जेनेटिक एंड जीनोमिक्स विभाग पूरी तरह तैयार है। सीक्वेंसिंग के लिए संक्रमितों का एक भी सैंपल विभाग के पास नहीं पहुंचा है। इसलिए जांच नहीं हो सकी है। सूत्रों ने बताया कि संक्रमण का फैलाव ज्यादा नहीं है और संक्रमितों की संख्या भी कम है, इसलिए जीनोम सीक्वेंसिंग नहीं कराई गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने जीनोम सीक्वेंसिंग जांच कराने का निर्देश दिया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।