
Air hostess Manisha Thapa: अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे में पटना की रहने वाली एयर होस्टेस मनीषा थापा की मौत हो गई है। यह खबर मिलते ही पटना और मनीषा के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। मनीषा दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान के 12 सदस्यीय केबिन क्रू का हिस्सा थीं। इस दुखद घटना की खबर जैसे ही मनीषा के परिवार तक पहुंची, उनका पूरा परिवार तुरंत फुलवारीशरीफ से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गया।
मनीषा थापा का परिवार बिहार पुलिस और सुरक्षा बलों से जुड़ा है। मनीषा के पिता राजू थापा बिहार पुलिस में कार्यरत हैं और फिलहाल बेगूसराय में तैनात हैं। वे पटना के दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में किराए के मकान में रहते हैं और बीएमपी-1 (बिहार सैन्य पुलिस बटालियन संख्या 1) में सेवारत हैं। मनीषा के दो चाचा बबलू थापा और गुड्डू थापा भी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) में हवलदार के पद पर तैनात हैं और वे भी बीएसएपी बटालियन नंबर 1 में कार्यरत हैं।
मनीषा थापा मूल रूप से नेपाल के विराटनगर की रहने वाली थीं। लेकिन उनके पिता के बिहार पुलिस में होने के कारण मनीषा का जन्म और पालन-पोषण पटना में हुआ। उनका पूरा परिवार जगदेव पथ इलाके में श्यामा अपार्टमेंट के पास वर्षों से रह रहा है, जो बीएसएपी ग्राउंड से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस वजह से पटना मनीषा की कर्मभूमि बन गया।
मनीषा के परिजनों ने बताया कि उन्होंने पटना में ही इंडिगो एयरलाइंस में एयर होस्टेस के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इंडिगो के बाद उन्होंने आकाश एयर में काम किया और आखिरकार वे एयर इंडिया में एयर होस्टेस के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। उनका यह सफर उनकी मेहनत और लगन को दर्शाता है। मनीषा की मां लक्ष्मी थापा गृहिणी हैं और उनका छोटा भाई अमित थापा अभी पढ़ाई कर रहा है।
इस अचानक और दर्दनाक हादसे ने पटना के पुलिस और सुरक्षा बलों के इस परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है। मनीषा की मौत की खबर के बाद उनके दानापुर स्थित घर और आसपास के इलाके में गहरा शोक है। मनीषा की असामयिक मौत ने परिवार और परिचितों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।