
Tej Pratap Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी भक्ति और पूजा-अर्चना के लिए जाने जाते हैं। कभी वो वृंदावन पहुंच जाते हैं तो कभी किसी और पूजा स्थल पर चले जाते हैं। हाल ही में जब वो अनुष्का यादव को लेकर विवादों में घिरे तो उनके पिता लालू ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी-परिवार से निकाल दिया था। अब तेज प्रताप ने शुक्रवार (13 जून 2025) को अपना एक वीडियो शेयर किया है जो वाराणसी (बनारस) का है.
वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव अब अपने 'अवतार' में लौट आए हैं। तेज प्रताप यादव ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर लिखा है, 'बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद रहे, मां गंगा का पावन पावन घाट हो, सारी दुनिया भूलकर, बनारस में मुझे अपने भोले की याद आए, हर हर महादेव कहना पड़ेगा.'
तेज प्रताप यादव ने जैसे ही अपना ये वीडियो पोस्ट किया, यूजर्स भी कमेंट करने के लिए कूद पड़े. एक यूजर ने लिखा, “हर हर महादेव, तेज प्रताप यादव जी! काशी का तापमान आपके घर के तापमान से कम ही होगा। जब से लालू यादव ने आपको घर से बाहर निकाला है और आपके राज खुले हैं, तब से आप इधर-उधर भटक रहे हैं। एक पल के लिए चैन नहीं, कोई उपाय नहीं। आदमी को कभी ऐसा काम नहीं करना चाहिए कि वह न घर का रहे, न घाट का। वह कहावत का हिस्सा बन जाए। खैर! महादेव आपका भला करें। आपको सद्बुद्धि मिले। आपको हिम्मत मिले।”
बता दें कि तेज प्रताप यादव अक्सर अपने अनोखे अंदाज के लिए चर्चा में रहते हैं। कभी वह कृष्ण के रूप में नजर आते हैं तो कभी उनके सपने में भगवान आते हैं। जब वह मंत्री थे, तब साइकिल से मंत्रालय पहुंचते थे। एक बार उन्होंने अपने सपनों के बारे में बात करते हुए कहा था कि 22 जनवरी को भगवान राम अयोध्या नहीं आएंगे। एक बार उन्होंने कहा था कि मुलायम सिंह यादव उनके सपने में आए थे। इस तरह वह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।