
AIMIM Grand Alliance: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने महागठबंधन (Grand Alliance) में शामिल होने की पेशकश कर दी है। पार्टी के बिहार प्रमुख और विधायक अख्तरुल ईमान (Akhtarul Iman) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) को चिट्ठी लिखकर AIMIM को महागठबंधन में शामिल करने की अपील की है।
अख्तरुल ईमान ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि अगर AIMIM को महागठबंधन में शामिल किया जाता है तो चुनाव में सेक्युलर वोट (Secular Votes) बिखरेंगे नहीं और महागठबंधन की अगली सरकार बनाने की संभावना मजबूत होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द फैसला नहीं लिया गया तो यह RJD के लिए चूक माना जाएगा।
ईमान ने कहा कि हमने RJD, कांग्रेस और महागठबंधन के अन्य दलों से बातचीत की है और प्रस्ताव भेजा है। हमने कहा है कि जल्दी निर्णय लें, नहीं तो चुनाव के बाद हमसे साथ की उम्मीद न करें।
सीमांचल (Seemanchal) इलाके में मुस्लिम वोटरों का बड़ा दबदबा है। किशनगंज में 67%, कटिहार में 38%, अररिया में 32% और पूर्णिया में 30% मुस्लिम वोटर हैं। AIMIM सीमांचल में पहले से मजबूत उपस्थिति रखती है, ऐसे में महागठबंधन में AIMIM के शामिल होने से अल्पसंख्यक वोटों का ध्रुवीकरण और तेज हो सकता है।
RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पटना के गांधी मैदान में वक्फ बचाओ-संविधान बचाओ रैली में ऐलान किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे वक्फ एक्ट को डस्टबिन में फेंक देंगे। उनके इस बयान पर NDA नेताओं ने वोट बैंक राजनीति का आरोप लगाया है।
एनडीए नेता गिरिराज सिंह और विजय सिन्हा ने तेजस्वी के बयान पर हमला बोला। वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन (Santosh Suman) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस-राजद सीमांचल में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के जरिए अल्पसंख्यक वोट बटोरना चाहती है। संतोष सुमन ने रैली में कहा कि तेजस्वी यादव का वक्फ एक्ट के खिलाफ भाषण अल्पसंख्यक वोटों को डराकर ध्रुवीकरण करने की कोशिश है, कांग्रेस-राजद किसी भी हद तक जाकर सांप्रदायिकता से वोट बटोरना चाहते हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।