बिहार में AIMIM नेता की हत्या पर भड़के ओवैसी, कहा- कुर्सी बचाओ नीतीश कुमार, खेल प्रतियोगिताओं से समय मिले तो कुछ काम भी कर लो

बिहार में गोपालगंज में एआईएमआईएम के नेता की हत्या के बाद पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के सीएम को जमकर खरीखोटी सुनाते हैं। हत्याकांड पर नाराजगी जताई है।

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में बड़ी वारदात हुई है। यहां बदमाशों ने एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। मामले को लेकर पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का सीएम नीतीश कुमार पर गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने ट्वीट पर सीएम पर निशाना साधा है।

प्रदेश के गोपालगंज में नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा पुल के पास अज्ञात बदमाशों ने एआईएमआईएम नेता पर सरेराह ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और फरार हो गए। घटना के बाद सलाम वहीं बेसुध होकर गिर गए। इस दौरान मौके पर भीड़ जुट गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। 

Latest Videos

एआईएमआईएम प्रमुख बोले, हमारे नेता ही निशाने पर क्यों लिए जा रहे
गोपालगंज में पार्टी के  नेता सलाम की हत्या पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का गुस्सा फूट पड़ा है। ओवैसी ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। ओवैसी ने कहा है कि बिहार में अपराध आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। उन्होंने कहा कि आखिर हमारे ही नेताओं को क्यों निशाना बनाया जा रहा है। पिछले साल भी हमारे सिवान जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल को ऐसे ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था।

नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया
ओवैसी ने सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाओ अगर खेल प्रतियोगिता से फुर्सत मिल जाए तो कुछ काम भी कर लीजिए। दिनदहाड़े हत्याएं हो रही है और सरकार अपने में मस्त है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट