तेजस्वी ने पूछा- PM लेंगे नीतीश के नहीं पलटने की गारंटी, JDU विधायकों के लिए जताया दुख, मांझी से कहा- कराएं CM का इलाज

Published : Feb 12, 2024, 03:26 PM ISTUpdated : Feb 12, 2024, 03:28 PM IST
Tejashwi Yadav

सार

तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गारंटी लेंगे कि वह फिर से पलटी नहीं मारेंगे। उन्होंने जीतन राम मांझी से नीतीश का इलाज कराने के लिए कहा। 

पटना। बिहार विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास प्रस्ताव पेश किया। चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा बार-बार गठबंधन बदलने का जिक्र करते हुए कहा कि आजकल मोदी की गारंटी की बात होती है। क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गारंटी लेंगे कि नीतीश कुमार फिर से पलटी नहीं मारेंगे?

तेजस्वी यादव ने कहा, "आप (नीतीश कुमार) कभी इधर रहते हैं, कभी उधर रहते हैं। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर क्या ऐसा हो गया कि आपको यह फैसला लेना पड़ा? 2020 का चुनाव हमलोग जीते। आप क्यों छोड़कर आए? आपने बोला था ना कि NDA इसलिए छोड़ रहे हैं क्योंकि हमारी पार्टी को तोड़ा जा रहा है। हमारे विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है। आपने यह कहा था कि हमलोगों का एक लक्ष्य है कि देशभर के विपक्ष को गोलबंद करना है। आप जब गवर्नर हाउस गए और बाहर आए तो बोले कि आपका मन नहीं लग रहा था। मन नहीं लगेगा तो हमलोग नाचने-गाने के लिए थोड़े हैं। हम तो आपका साथ देने के लिए थे।"

जीतन राम मांझी कराएं नीतीश का इलाज

तेजस्वी ने कहा, "पिछला सत्र चल रहा था तब जीतन राम मांझी अपनी बात रख रहे थे। मुख्यमंत्री जी गुस्सा में आए। मांझी ने मुख्यमंत्री के बारे में बाहर आकर बोला था। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री को कोई गलत-सलत दवा खिला देता है। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उनको इलाज कराना चाहिए। अब हमको मांझी जी पर पूरा भरोसा है कि ये अच्छी दवा कराएंगे। मांझी जी खयाल जरूर करिएगा।"

यह भी पढ़ें- Bihar Floor Test Live: स्पीकर अवध चौधरी पद से हटे, 125 वोट के मुकाबले मात्र 112 वोट मिले, तेजस्वी यादव ने किया ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग

जदयू विधायकों के लिए हो रही पीड़ा

उन्होंने कहा, "मुझे जदयू के विधायकों के लिए पीड़ा होती है। इस बात के लिए कि मुख्यमंत्री जी तो इधर से उधर जो करना है, कर लेते हैं, लेकिन जनता के बीच विधायकों को जाकर जवाब देना होता है। जब आपसे कोई पूछेगा कि नीतीश कुमार तीन बार शपथ क्यों लिए तो क्या बोलिएगा? जब कोई पूछेगा कि जिसे गाली देते थे उसकी तारीफ क्यों कर रहे हैं तो क्या बोलिएगा?

यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास, CM नीतीश ने साबित किया बहुमत, पक्ष में 125 विधायकों ने दिया वोट

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान