
Amour Assembly Election 2025: अमौर विधानसभा सीट, पूर्णिया जिले का वह इलाका है जो किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में आता है। यह सीट बिहार की राजनीति में हमेशा सुर्खियों में रही है क्योंकि यहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है। यही वजह है कि हर चुनाव में यह सीट बेहद अहम हो जाती है। कांग्रेस का इस सीट पर लंबा दबदबा रहा है और अब तक आठ बार पार्टी यहां से जीत चुकी है। लेकिन 2020 में AIMIM ने यहां इतिहास रच दिया और अख्तरुल इमान ने शानदार जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया। अब 2025 चुनाव में एक बार फिर इस सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के उम्मीदवार अख्तरुल इमान जीत गए हैं। उन्हें 100836 वोट मिले। उन्होंने 38928 से ज्यादा वोटो सें जनता दल (यूनाइटेड) की उम्मीदवार सबा जफर को हराया। सबा जफर को 61908 के करीब वोट मिले।
नोट : यहां से अब तक कांग्रेस 8 बार जीत चुकी है, जबकि भाजपा और AIMIM को भी जीत का स्वाद मिल चुका है।
AIMIM ने यहां पहली बार जीत दर्ज की और कांग्रेस व जदयू को पीछे छोड़ दिया।
नोट: अख्तरुल इमान पर आठ आपराधिक केस दर्ज है। पोस्टग्रेजुएट अख्तरुल के पास Rs 74,14,055 की चल अचल संपत्ति है। उन पर Rs 7,99,235 रुपए का कर्जा भी है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।