
Amrit Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 18 जुलाई को मोतिहारी आ रहे हैं। वह राज्य के लोगों को कई योजनाओं की सौगात देंगे, जिसमें अमृत भारत ट्रेन भी शामिल है। पीएम मोदी शुक्रवार को 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन अमृत भारत स्पेशल ट्रेनों को ग्रीन सिग्नल देंगे, उनमें राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार, दरभंगा-लखनऊ (गोमतीनगर) और मालदा टाउन-लखनऊ (गोमतीनगर) अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।
इस बीच, पटना और नई दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। गुरुवार को पटना जंक्शन से आरा तक इस ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया। यह ट्रेन जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 से दोपहर 2:30 बजे रवाना हुई और दानापुर में रुकने के बाद दोपहर 3:35 बजे आरा पहुंची। वापसी में इस ट्रेन को ट्रायल के तौर पर आरा स्टेशन से सुबह 4:10 बजे रवाना किया गया और यह पटना जंक्शन पर सुबह 5:35 बजे पहुंची।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 22361 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 31 जुलाई से नियमित रूप से चलेगी। वहीं, ट्रेन में चार अतिरिक्त लोको पायलट, टीटीई और आरपीएफ की टीम तैनात की गई थी। रेल प्रशासन के अनुसार, ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। ट्रेन 1 घंटा 5 मिनट में पटना से आरा पहुंच गई।
इस बीच, दिल्ली तक चलने वाली इस ट्रेन की बुकिंग गुरुवार से शुरू कर दी गई। दोपहर में सर्वर खुलते ही तेज़ी से बुकिंग शुरू हो गई। शाम 7:30 बजे तक ट्रेन में 287 लोगों ने बुकिंग करा ली थी। जबकि 272 सीटें खाली थीं।
कुल 22 कोचों वाली यह ट्रेन पटना जंक्शन से चलेगी। इस ट्रेन में कुल 559 स्लीपर कोच हैं। अमृत भारत ट्रेन में स्लीपर और जनरल दो तरह के कोच हैं। इसमें जनरल क्लास में 100 यात्रियों के बैठने के लिए अलग से सीटें उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें- दरभंगा में डबल धमाका! PM मोदी एक साथ खोलेंगे IT पार्क का ताला और चलाएंगे नई रेल-जानिए टाइम टेबल
वहीं, पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद यह ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल से उद्घाटन स्पेशल के तौर पर सुबह 11:45 बजे हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसके बाद ट्रेन 12:00 बजे पटना जंक्शन, 12:30 बजे दानापुर, 1:15 बजे आरा, 1:10 बजे बक्सर, 1:40 बजे डीडीयू और सुबह 4 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
बता दें कि, अमृत भारत ट्रेन के अलावा, आज पीएम मोदी पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में 283 करोड़ रुपये की लागत से वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव के बुनियादी ढांचे और 4,079 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा-नरकटियागंज (256 किलोमीटर) रेलवे लाइन के दोहरीकरण का भी शिलान्यास करेंगे।
ये भी पढे़ं- बिहार में ड्राइवर कांस्टेबल की बंपर भर्ती, 4361 पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन से करें अप्लाई
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।