अनंत सिंह उर्फ 'छोटे सरकार' को मिली बड़ी राहत, जानें किस मामले में हुए रिहा

बिहार के मोकामा से 4 बार के विधायक रह चुके बाहुबली नेता अनंत सिंह (Ananat singh) को पटना हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

sourav kumar | Published : Aug 14, 2024 10:29 AM IST

अनंत सिंह को राहत। बिहार में छोटे सरकार नाम से मशहूर मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह (Ananat singh) को आज पटना हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उन्हें AK-47 गन अवैध रूप से रखने के केस में बरी कर दिया गया है। जज जस्टिस चंद्रशेखर झा ने डिसीजन सुनाया। रिपोर्ट के मुताबिक सबूत के अभाव में फैसला सुनाया गया है। इस मामले में वो आज से 8 साल पहले यानी 2016 में जेल गए थे। इससे पहले सिविल कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी।

बता दें कि 24 जून, 2015 को पटना स्थित पूर्व विधायक के घर से राइफल मैगजीन और बुलेट प्रूफ जैकेट मिले थे। इसके अलावा नदवां गांव में स्थित आवास से भी साल 2019 में पुलिस रेड के दौरान एके-47, कारतूस और 2 ग्रेनेड बरामद किए गए थे। इन दोनों मामलों में रिहा कर दिया गया है। इसी साल मई में 15 दिनों के पैरोल पर अनंत सिंह जेल से बाहर भी आए थे। 

Latest Videos

अनंत सिंह स्वतंत्र दिवस के दिन जेल से आ सकते हैं बाहर

विधानसभा सीट से लगातार चार बार विधायक रहे अनंत सिंह को हथियार रखने के मामले में पटना स्थित सिविल कोर्ट ने दोषी करार दिया गया था। इसकी वजह से अयोग्य करार दे दिया गया और उनकी विधायकी भी चली गई थी। बाद में उन्होंने फैसले को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में गुहार लगाई थी। साल 2019 में चार्जशीट दायर की गई थी। जिसमें छोटे सरकार सहित केयर टेकर सुनील राम के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। हालांकि, अब कोर्ट से राहत मिलने के बाद सारी कागजी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि वो गुरुवार (15 अगस्त) को जेल से बाहर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, घटना से पटना में मची दहशत

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh