
पटना. बिहार के पटना में अपनी दुकान पर बैठे भाजपा नेता की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है।
बाइक पर सवार होकर आए बदमाश
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 10 बजे भाजपा नगर मंडल के पूर्व महामंत्री 45 वर्षीय अजय शाह अपनी दुकान पर बैठे थे। वे दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में थे। तभी बाइक पर सवार दो बदमाश आए। जिन्होंने पहले तो किसी बात को लेकर विवाद किया। फिर नेता को गोलियों से भून दिया। वे गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गए। उन्हें आसपास के लोगों ने इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी मौत हो गई।
दूध कारोबारी थे भाजपा नेता
मृतक अजय शाह भाजपा नेता होने के साथ-साथ दूध के कारोबारी भी थे। उनकी आलमगंज थाना क्षेत्र में दुकान थी। वे दुकान बंद करके जानेवाले थे। तभी आरोपी वहां पहुंचे थे। घटना के बाद एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया। आरोपियों की पहचान और हत्या के कारणों का खुलासा करने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : गोरखपुर में दर्द से परेशान पुरुष के पेट से महिलाओं की तरह निकले Uterus & Ovary
जमीन विवाद की आशंका
इस हत्याकांड में पुलिस हर एगंल से जांच कर रही है। लेकिन संभावना व्यक्त की जा रही है कि मामला जमीनी विवाद को लेकर था। जिसके चलते बदमाशों ने हत्या की है। इस घटना से पटना में दहशत मच गई। लोगों का यही कहना था कि इस तरह खुलेआम मर्डर होना चिंता का विषय है। पुलिस प्रशासन को सख्त एक्शन लेना चाहिए। ताकि अपराधियों के हौंसले बुलंद नहीं हों।
यह भी पढ़ें : 17 साल की लड़की ने बुलाया घर, बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ाई बेटी, जेल पहुंचा गया आशिक
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।