भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, घटना से पटना में मची दहशत

पटना में भाजपा नगर मंडल के पूर्व महामंत्री अजय शाह की दुकान पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पटना. बिहार के पटना में अपनी दुकान पर बैठे भाजपा नेता की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है।

बाइक पर सवार होकर आए बदमाश

Latest Videos

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 10 बजे भाजपा नगर मंडल के पूर्व महामंत्री 45 वर्षीय अजय शाह अपनी दुकान पर बैठे थे। वे दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में थे। तभी बाइक पर सवार दो बदमाश आए। जिन्होंने पहले तो किसी बात को लेकर विवाद किया। फिर नेता को गोलियों से भून दिया। वे गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गए। उन्हें आसपास के लोगों ने इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी मौत हो गई।

दूध कारोबारी थे भाजपा नेता

मृतक अजय शाह भाजपा नेता होने के साथ-साथ दूध के कारोबारी भी थे। उनकी आलमगंज थाना क्षेत्र में दुकान थी। वे दुकान बंद करके जानेवाले थे। तभी आरोपी वहां पहुंचे थे। घटना के बाद एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया। आरोपियों की पहचान और हत्या के कारणों का खुलासा करने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में दर्द से परेशान पुरुष के पेट से महिलाओं की तरह निकले Uterus & Ovary

जमीन विवाद की आशंका

इस हत्याकांड में पुलिस हर एगंल से जांच कर रही है। लेकिन संभावना व्यक्त की जा रही है कि मामला जमीनी विवाद को लेकर था। जिसके चलते बदमाशों ने हत्या की है। इस घटना से पटना में दहशत मच गई। लोगों का यही कहना था कि इस तरह खुलेआम मर्डर होना चिंता का विषय है। पुलिस प्रशासन को सख्त एक्शन लेना चाहिए। ताकि अपराधियों के हौंसले बुलंद नहीं हों।

यह भी पढ़ें : 17 साल की लड़की ने बुलाया घर, बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ाई बेटी, जेल पहुंचा गया आशिक

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025