Bihar: भागलपुर में मचा कोहराम, एक घर से मिले 5 शव, पूरा परिवार एक झटके में साफ

बिहार के भागलपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक ही घर से पांच लोगों के शव मिले है। घटना के पीछे घरेलू विवाद को मुख्य वजह माना जा रहा है।

भागलपुर मर्डर क्राइम। बिहार के भागलपुर से आज सुबह एक बेहद ही दिल को झकझोर देने वाले घटना का खुलासा हुआ है। जहां पुलिस लाइन स्थित एक क्वार्टर में एक महिला सिपाही समेत पांच लोगों का शव मिला। इसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया। बता दें कि मृतका नीतू कुमारी ने सबसे पहले अपने दो बच्चे और मां को गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बारे में जब पति को मालूम पड़ा तो उसने गुस्से में पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक बाद महिला सिपाही अपनी मां और दो बच्चों के साथ रहती थी, जो मूलरूप से बक्सर जिले की रहने वाली थी। उसका पति पंकज बेरोजगार था और उसकी नीतू से लव मैरिज हुई थी। कई दिनों से उनके बीच झगड़ा चल रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शुरुआत में टीम के घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पंकज ने लिखा है कि पत्नी ने बच्चों समेत मां की गला रेतकर हत्या कर दी। इस वजह से उसने वाइफ को मारकर फांसी लगा ली है। मेरी बीवी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध भी था।

Latest Videos

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के उच्च अधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही भागलपुर के Deputy Inspector General (DIG) विवेकानंद और Senior Superintendent of Police (SSP) आनंद कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए घटनास्थल से हर जरूरी सबूत जुटा रही है।

बिहार में ट्रिपल मर्डर का मामला

बिहार में हाल के दिनों में ये पहला मामला नहीं है, जब किसी एक घर से 1 से ज्यादा शव बरामद किए गए हो। इससे पहले बीते 10 अगस्त को बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर की खबर ने कोहराम मचा दिया था, जिसमें किसी अज्ञात अपराधी ने घर में घुसकर सो रहे मां, पिता और बच्चे की धारदार हथियार का इस्तेमाल कर मौत के घाट उतार दिया था।

ये भी पढ़ें: Video: चारों तरफ पसरा मातम, रो-रोकर हुआ हाल, देखें जहानाबाद हादसे का खौफनाक सच

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News