
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज से इश्कबाजी का बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है। जहां एक मामी को अपनी भांजी से प्यार हो गया। प्यार भी इस कदर कि उसने भांजी की चाहत में अपने पति और ससुराल को छोड़ दिया। दोनों युवतियां घर से भाग गई और आपस में एक मंदिर में जाकर प्रेम विवाह रचा लिया। दोनों ने शादी की जानकारी अपने-अपने परिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
प्यार में पागल हुईं मामी और भांजी
दरअसल, प्यार में पागलपन का यह मामला गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा गांव का है। जहां सगी मामी-भांजी के बीच पिछले तीन साल से अफेयर चल रहा था। वह इन तीन सालों के दौरान कभी चोरी-चुपके तो कभी घर में ही मिलती रहीं। क्योंकि उनके बीच का रिश्ता मामी-भांजी के होने के कारण किसी ने उनपर शक नहीं किया। लेकिन उन्हें डर था कि किसी को अगर हमारे इश्क के बारे में पता चल गया तो वह एक-दूसरे से अलग हो जाएंगी। इसिलए दोनों ने जिंदगी भार साथ जीने मरने की कसमें खाईं और अब दो महिलाओं पति-पत्नी की तरह पूरा जीवन साथ बिताएंगी।
7 फेरे लिए, मांग भरी और मंगलसूत्र भी पहनाया
बता दें कि मामी-भांसी ने सारे नाते-रिश्तों को दरकिनार करते हुए सासामुसा के दुर्गा भवानी मंदिर में जाकर शादी की है। दोनों ने पूरी रीति-रिवाज के अनुसार विवाह किया और एक दूसरे के गले में जयमाला पहनाई। वहीं सात फेरे लेकर गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर भी लगाया। दोनों ने मंदिर में देवी मां के सामने कसमें खाईं कि वह इस जन्म नहीं सातों जन्मों तक इसी तरह साथ रहेंगी। दोनों ने यही आशीर्वाद मांगा।
भांजी खूबसूरत थी, इसलिए जल्दी विवाह कर लिया
मीडिया से बात करते हुए भांजी ने कहा-पहले हम दोनों दोस्त बने फिर एक-दूसरे से प्यार करने लगे। मै तो शादीशुदा थी तो में कहीं नहीं जाती, लेकिन भांजी का विवाह नहीं हुआ था, वह दिखने में खूबसूरत भी है, घरवाले उसके लिए लड़का खोज रहे थे। मुझे डर था कहीं उसकी शादी नहीं हो जाए, कोई उसे ले गया तो मेरा क्या होगा। बस इसी के चलते हमने जल्दी शादी करने का फैसला कर लिया।
यह भी पढ़ें-BMW देखकर की शादी, गृहप्रवेश ने किया शॉक्ड-हफ्तेभर बाद ही थाने पहुंची दुल्हन
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।