मृतकों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार की मदद, जहानाबाद हादसे पर सरकार का ऐलान

Published : Aug 12, 2024, 11:28 AM ISTUpdated : Aug 12, 2024, 11:30 AM IST
Sidhheshwar Temple

सार

सिद्धेश्वर भगदड़ हादसे पर बिहार सरकार ने आर्थिक मदद की घोषणा की है। इसके तहत मृत श्रद्धालुओं के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हजार की मदद मुहैया कराई जाएगी।

जहानाबाद भगदड़। जहानाबाद सिद्धेश्वर भगदड़ हादसे पर बिहार सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने मृतकों और घायलों को आर्थिक मदद पहुंचाने की घोषणा की है। इस बात की जानकारी जहानाबाद पुलिस ने एक्स पर प्रेस रिलीज जारी कर दी, जिसमें एक भाग में लिखा हुआ है-"माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार घटना में मृत श्रद्धालुओं के परिवार को आपदा अनुग्रह अनुदान के तहत 04 (चार) लाख रुपये का मुआवजा एवं घायल श्रद्धालुओं हेतु 50 (पचास) हजार रुपये का मुआवजा उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है, जिसका भुगतान 24 (चौबीस) घंटे में कर दिया जायेगा।"

 

 

बता दें कि  12 अगस्त 2024 को मध्य रात्री के वक्त लगभग 01.00 बजे बराबर पहाड़ी स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं एवं स्थानीय दुकानदारों के बीच विवाद पैदा हो गया और भगदड़ मच गई। हादसे में 7 की मौत और 16 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल मे में भर्ती किया, जिनमें से 10 लोगों को घर वापस भेज दिया गया। बाकी के श्रद्धालु खतरे से बाहर है।

हादसे को लेकर जांच कमेटी का गठन

जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय विवाद में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। इसकी जांच के लिए अपर समाहर्ता (आपदा), पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त जांच कमिटी गठित की गयी है। दोषियों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी। वहीं जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है। निरंतर घटना स्थिति पर नजर बनी हुई है। मौजूदा स्थिति सामान्य है।

ये भी पढ़ें: Video: चारों तरफ पसरा मातम, रो-रोकर हुआ हाल, देखें जहानाबाद हादसे का खौफनाक सच

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र