मृतकों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार की मदद, जहानाबाद हादसे पर सरकार का ऐलान

सिद्धेश्वर भगदड़ हादसे पर बिहार सरकार ने आर्थिक मदद की घोषणा की है। इसके तहत मृत श्रद्धालुओं के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हजार की मदद मुहैया कराई जाएगी।

जहानाबाद भगदड़। जहानाबाद सिद्धेश्वर भगदड़ हादसे पर बिहार सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने मृतकों और घायलों को आर्थिक मदद पहुंचाने की घोषणा की है। इस बात की जानकारी जहानाबाद पुलिस ने एक्स पर प्रेस रिलीज जारी कर दी, जिसमें एक भाग में लिखा हुआ है-"माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार घटना में मृत श्रद्धालुओं के परिवार को आपदा अनुग्रह अनुदान के तहत 04 (चार) लाख रुपये का मुआवजा एवं घायल श्रद्धालुओं हेतु 50 (पचास) हजार रुपये का मुआवजा उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है, जिसका भुगतान 24 (चौबीस) घंटे में कर दिया जायेगा।"

 

Latest Videos

 

बता दें कि  12 अगस्त 2024 को मध्य रात्री के वक्त लगभग 01.00 बजे बराबर पहाड़ी स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं एवं स्थानीय दुकानदारों के बीच विवाद पैदा हो गया और भगदड़ मच गई। हादसे में 7 की मौत और 16 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल मे में भर्ती किया, जिनमें से 10 लोगों को घर वापस भेज दिया गया। बाकी के श्रद्धालु खतरे से बाहर है।

हादसे को लेकर जांच कमेटी का गठन

जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय विवाद में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। इसकी जांच के लिए अपर समाहर्ता (आपदा), पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त जांच कमिटी गठित की गयी है। दोषियों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी। वहीं जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है। निरंतर घटना स्थिति पर नजर बनी हुई है। मौजूदा स्थिति सामान्य है।

ये भी पढ़ें: Video: चारों तरफ पसरा मातम, रो-रोकर हुआ हाल, देखें जहानाबाद हादसे का खौफनाक सच

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi