जहानाबाद : सावन के चौथे सोमवारी में सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मची भगदड़, 7 की मौत

Published : Aug 12, 2024, 07:28 AM ISTUpdated : Aug 12, 2024, 07:50 AM IST
Jehanabad News

सार

जहानाबाद में रविवार (11 अगस्त) की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। मखदुमपुर के वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के बाहर मची भगदड़ में सात लोगों की मौत हो गई।

जहानाबाद हादसा। जहानाबाद में सावन की चौथी सोमवारी के दिन यानी आज एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां मखदुमपुर के वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल है। घटना रविवार-सोमवर रात में हुई, जब मंदिर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। देखते ही देखते लोग बेकाबू हो गए और एक-दूसरे पर गिरने लगे। जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया। घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।

Sub-Divisional Officer (SDO) विकास कुमार ने कहा-''सावन की वजह से रविवार की रात को भीड़ ज्यादा होती है। आज चौथी सोमवारी थी। हम लोगों ने सुरक्षा के इंतजाम किए थे। इसके लिए सिविल, मजिस्ट्रेट, मेडिकल टीम की तैनाती की गई थी। हालांकि, हादसा कैसे हो गया ये जांच का विषय है। जल्द ही इसके बारे में आधिकारिक बयान देंगे।फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।''

चश्मदीदों ने लगाया लाठीचार्ज का आरोप

चश्मदीदों ने कहा-''पहाड़ी पर पुलिस और लोगों के बीच बहस हुई। इसके बाद प्रशासन ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। लोग डर गए और पीछे की ओर भागने लगे और भगदड़ मच गई धीरे-धीरे नीचे गिरने लगे। कई लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हो गई। वहीं घटनास्थल पर NCC के जवान तैनात थे, लेकिन बिहार पुलिस मौजूद नहीं थी।"

जहानाबाद पुलिस के सुरक्षा की खोली पोल

इससे पहले 11 अगस्त को जहानाबाद पुलिस ने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि बराबर थानान्तर्गत बराबर पहाड़ के विभिन्न जगहों पर श्रावणी मेला के अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है और लोग मुस्तैदी से तैनात है। हालांकि, बीती रात हुई घटना ने प्रशासन की पोल खोल कर दी और इतना बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कई लोगों मारे गए।

 

 

ये भी पढ़ें: महज 800 रुपए ने ली बेगुनाह मजदूर की जान, Bihar की शॉकिंग न्यूज, जानें पूरा मामला

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी