महज 800 रुपए ने ली बेगुनाह मजदूर की जान, Bihar की शॉकिंग न्यूज, जानें पूरा मामला

Published : Aug 10, 2024, 02:25 PM IST
madhubani murder

सार

कहते हैं किसी भी इंसान की कीमत रुपयों से ज्यादा होती है। हालांकि, ये बात बिहार के मधुबनी से जुड़े मामले में फिट नहीं बैठती है। जहां महज चंद पैसों के लिए एक बेगुनाह मजदूर को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया।

मधुबनी मर्डर न्यूज। बिहार के मधुबनी में शुक्रवार को महज 800 रुपए के चलते एक मजदूर को मौत के घाट उतार दिया गया। मामला जिले के झंझारपुर बेलारही इलाके का है। जहां एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के मैनेजर संतोष कुमार ने गुस्से में आकर 51 वर्षीय झोटाई मंडल को 3 मंजिला बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया। मौके पर ही जान चली गई, जो बस अपनी मजदूरी के बकाए पैसे मांगने के लिए गया था। वही घटना की सूचना पर भारी भीड़ ने सनकी मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी और आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया। मृतक की पत्नी रीता देवी के बयान के आधार पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें से मुख्य आरोपी समेत 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बेलारही पुलिस थाने के  Station House Officer (SHO) रंजीत कुमार ने बताया-" आरोपी मैनेजर को अरेस्ट कर लिया गया है। मृतक की पत्नी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रेसीडेंट में खाना बनाने का काम करती थी। 6 दिन पहले वो उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद वो बीमार पति और बच्चे के साथ पैसे मांगने के लिए गई थी। इस दौरान गुस्से में आकर संतोष ने झोटाई मंडल को घसीटते हुए छत पर ले गया, जहां से उसे नीचे फेंक दिया।

गुस्साई भीड़ ने झंझारपुर अस्पताल के बाहर किया हंगामा

मजदूर की निर्मम हत्या के बाद इलाके में कोहराम मच गया। इसको लेकर झंझारपुर अस्पताल में लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा और मौत के बदले मौत की मांग करने लगे। हालांकि, गुस्साई भीड़ को पुलिस ने किसी तरह से शांत किया और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं आरोपी मैनेजर की बात करें तो वो पूर्वी चंपारण जिले के भगवानपुर स्थित चैनपुर गांव का है। 

ये भी पढ़ें: क्या जंगलराज की हुई शुरुआत? 1 रात में ट्रिपल मर्डर से दहला बिहार, जानें पूरी बात

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र