महज 800 रुपए ने ली बेगुनाह मजदूर की जान, Bihar की शॉकिंग न्यूज, जानें पूरा मामला

कहते हैं किसी भी इंसान की कीमत रुपयों से ज्यादा होती है। हालांकि, ये बात बिहार के मधुबनी से जुड़े मामले में फिट नहीं बैठती है। जहां महज चंद पैसों के लिए एक बेगुनाह मजदूर को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया।

मधुबनी मर्डर न्यूज। बिहार के मधुबनी में शुक्रवार को महज 800 रुपए के चलते एक मजदूर को मौत के घाट उतार दिया गया। मामला जिले के झंझारपुर बेलारही इलाके का है। जहां एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के मैनेजर संतोष कुमार ने गुस्से में आकर 51 वर्षीय झोटाई मंडल को 3 मंजिला बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया। मौके पर ही जान चली गई, जो बस अपनी मजदूरी के बकाए पैसे मांगने के लिए गया था। वही घटना की सूचना पर भारी भीड़ ने सनकी मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी और आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया। मृतक की पत्नी रीता देवी के बयान के आधार पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें से मुख्य आरोपी समेत 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बेलारही पुलिस थाने के  Station House Officer (SHO) रंजीत कुमार ने बताया-" आरोपी मैनेजर को अरेस्ट कर लिया गया है। मृतक की पत्नी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रेसीडेंट में खाना बनाने का काम करती थी। 6 दिन पहले वो उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद वो बीमार पति और बच्चे के साथ पैसे मांगने के लिए गई थी। इस दौरान गुस्से में आकर संतोष ने झोटाई मंडल को घसीटते हुए छत पर ले गया, जहां से उसे नीचे फेंक दिया।

Latest Videos

गुस्साई भीड़ ने झंझारपुर अस्पताल के बाहर किया हंगामा

मजदूर की निर्मम हत्या के बाद इलाके में कोहराम मच गया। इसको लेकर झंझारपुर अस्पताल में लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा और मौत के बदले मौत की मांग करने लगे। हालांकि, गुस्साई भीड़ को पुलिस ने किसी तरह से शांत किया और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं आरोपी मैनेजर की बात करें तो वो पूर्वी चंपारण जिले के भगवानपुर स्थित चैनपुर गांव का है। 

ये भी पढ़ें: क्या जंगलराज की हुई शुरुआत? 1 रात में ट्रिपल मर्डर से दहला बिहार, जानें पूरी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल