
बेगुसराय ट्रिपल मर्डर न्यूज। बिहार के बेगुसराय में बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रशीदपुर चिरंजीवीपुर वार्ड नंबर 12 में बीती रात 9 अगस्त को 1 ही परिवार के पांच लोगों पर जानलेवा हमला किया गया। हादसे में पति, पत्नी और बेटी की गला काटकर मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि 1 बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। वही एक बेटा भागने में कामयाब रहा। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।
इलाके में कोहराम मच गया है। घटना के बाद मृतक के घर पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने बताया-"बीती रात खाना खाने के बाद पूरा परिवार सो रहा था। तभी अज्ञात हमलावर ने सिर कुचलकर और गला रेतकर 3 लोगों को मार दिया। हालांकि, इसमें एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की पहचान कर ली गई है, जो इस प्रकार है- सजीवन सिंह 40 साल, उनकी पत्नी संजीता देवी 32 साल और पुत्री सपना, 8 साल शामिल हैं। इसके अलावा घायल बेटे का नाम अंकुश है, जिसकी उम्र मात्र 6 साल है।
https://x.com/BegusaraiPolice/status/1822145181325353288
बिहार में बीते दिनों हुई हत्या
जानकारी के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश है। हत्यारा भी जान-पहचान वाला है। हालांकि, पुलिस अभी तक कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। सिर्फ भरोसा दिला रही है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। बता दें कि बीते 15 जुलाई को दरभंगा में हाई प्रोफाइल घटना सामने आई थी, जिसमें VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी। वहीं कुछ दिन पहले बेगूसराय में अपराधियों ने एक JDU नेता की सैलून में घुसकर हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा, जिसे सुनकर आपके भी उड़े जाएंगे होश
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।