तेजस्वी की दाहड़ 2025 में बनेगी गठबंधन की सरकार, दिया जीत का मंत्र

तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और BJP पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का फॉर्मुला बताया है।

तेजस्वी यादव न्यूज। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में गठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया है। शनिवार (10 अगस्त) को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रधान महासचिवों समेत कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा-"काफी कम समय रह गया है। चुनाव तैयारी में जुट जाएं। आरजेडी का वोट 9 फीसदी बढ़ा है। थोड़ी और मेहनत की जरूरत है। अल्पसंख्यक समुदाय का साथ रहा 2025 के विधानसभा चुनाव में सरकार बनेगी।

संबोधन में तेजस्वी ने अपने 17 महीने के उपमुख्यमंत्री के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाई और राज्य के मुख्यमंत्री और बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा-"नीतीश कुमार ने 2017 में धोखा दिया था। हम लोगों ने सब कुछ भूलकर उनसे हाथ मिलाया था। एक ही मकसद था केंद्र में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकना। उन्होंने फिर पाला बदल लिया। BJP के साथ मिलकर सरकार बना ली। हमारे पद से हटने के बाद अब क्या हो रहा है? पुल गिर रहे और पेपर लीक हो रहे हैं। कानून व्यवस्था बदहाल है। नीतीश जब भी भाजपा के साथ रहें तो पार्टी मजबूत हुई है। साथ ही RSS भी। हालांकि, एक जमाना था जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे और बिहार में घुसते नहीं थे।"

Latest Videos

कोई माई का लाल हरा नहीं सकता- तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा-"हम लोग जो लड़ाई लड़ रहे वो आसान नहीं है। जब सब साथ होंगे तो कोई माई का लाल हरा नहीं सकता। देश में मंडल के खिलाफ कमंडल की शुरुआत लालू जी के सीएम बनते के साथ हुआ था। नीतीश चाचा सीएम बने रहे, तो RJD को चार गुना सीट मिलेगी। लेकिन हमारे सरकार में आने पर अल्पसंख्यकों को उचित भागीदारी मिलेगी। हमारे पूरे फैमिली पर केस हुआ और मुकदमा किया गया। इस बात से नहीं डरे और न झुके। लालू जी जब नहीं डरे तो तेजस्वी क्या डरेगा।

ये भी पढ़ें: बिहार के किसानों के लिए सुनहरा मौका, फ्री में मिलेगी ये चीज, जानें पूरी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts