
सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़। जहानाबाद जिले से बराबर पहाड़ पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में रविवार-सोमवार की रात को भयानक भगदड़ मच गई। हादसे में अब तक 7 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका है। जिन्हें मखदुमपुर और जहानाबाद के सरकारी अस्पतालों में भर्ती किया है। घटना के बाद मृतक के परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें घर की महिलाओं चीखे मार-मारकर रो रही है। स्थानीय भाषा में विलाप कर रही है। सारा दृश्य काफी विचलित करने वाला है।
एक चश्मदीद ने कहा-"मंदिर में चौथी सोमवारी होने के कारण काफी भीड़ थी। लंबी लाइन थी। तभी एक व्यक्ति का फूल-माला बेचने वाले के साथ बहस हो गया। माली ने बोल बम वाले से शिकायत की कि वो दुकान की तरफ क्यों झुक रहा है। तभी दोनों में लड़ाई शुरू हो गई और लाठी डंडे चलने लगे। इसी की वजह से भगदड़ मच गया। चारों तरफ लोग भागने लगे। कई लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। बहुत से लोगों की मौत हो गई और बहुत से घायल हो गए।"
जहानाबाद हादसे पर गवर्नर ने जताया दुख
सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मचे जानलेवा भगदड़ के बाद गवर्नर की तरफ से एक्स पर पोस्ट किया गया। उन्होंने लिखा-"जहानाबाद जिले के वाणावर के सिद्धेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ में अनेक श्रद्धालुओं की मौत की खबर अत्यंत दुखद है। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
ये भी पढ़ें: जहानाबाद : सावन के चौथे सोमवारी में सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मची भगदड़, 7 की मौत
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।