'इस नाग को न छोड़ूंगी, चाहे कुचल जाऊं प्लेन के नीचे', देखें सांप-नेवले की लड़ाई

पटना एयरपोर्ट के रनवे पर सांप और नेवले की लड़ाई का वीडियो वायरल हुआ है। सांप बचकर भागने की कोशिश करता है, लेकिन नेवला उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं था।

 

पटना। सांप-नेवले की लड़ाई (Snake Mongoose Fight) यूं ही नहीं प्रसिद्ध है। दोनों लड़ने लगते हैं तो अधिकतर बार जंग का अंत किसी एक की मौत से होता है। एक ऐसी ही लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) की है।

एयरपोर्ट के रनवे पर एक बड़े से नाग और नेवले को लड़ते देखा जा सकता है। उनके किसी विमान के नीचे आने का खतरा था, लेकिन नेवला सांप को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था। मानों तय कर रखा था खुद प्लेन के नीचे कुचल जाऊं कोई बात नहीं, लेकिन इस नाग को नहीं छोड़ना है।

Latest Videos

 

 

साथियों को देख बढ़ी सांप से लड़ रहे नेवले की हिम्मत

37 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप और नेवले की लड़ाई चल रही है। सांप फन फैलाए हुए है। वह नेवले पर अटैक करता है। नेवला पलटकर सांप पर हमला करता है। इस बीच सांप बचकर रनवे के बगल में मौजूद घास की ओर जाने की कोशिश करता है। नेवला पीछे से उसे काट लेता है। सांप फिर से फन फैलकर खड़ा होता है और नेवले को डसने की कोशिश करता है।

पहले नेवले को सांप से संघर्ष करते देख दो और नेवले आ जाते हैं। इससे पहले से लड़ रहे नेवला की हिम्मत बढ़ती है। वह उछलता है और सीधे सांप के फन पर वार करता है। लड़ाई के दौरान नेवला कोशिश करता है कि फन के पीछे रहे ताकि सांप को दिखाई न दे।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी प्रेमी संग लड़की ने की भारत के अपमान की बातें, ड्राइवर ने सिखाया सबक

क्यों होती है सांप-नेवले की लड़ाई?

सांप और नेवले की लड़ाई की वजह शिकार और शिकारी का रिश्ता है। सांप खुद एक शिकारी जानवर है। यह चूहा से लेकर छोटे पक्षियों तक, कई तरह के जानवरों का शिकार करता है। दूसरी ओर नेवला भी शिकारी जानवर है। इसे सांप का शिकार करना और उसे खाना बहुत पसंद है। यही वजह है कि नेवला जहरीले सांप से भी टकराने से बाज नहीं आता। जहर सांप का हथियार है तो नेवला अपनी फुर्ती पर यकीन करता है।

यह भी पढ़ें- Video: हजारों बांग्लादेशी कर रहे घुसपैठ की कोशिश, BSF अधिकारी ने प्यार से समझाया

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar