'इस नाग को न छोड़ूंगी, चाहे कुचल जाऊं प्लेन के नीचे', देखें सांप-नेवले की लड़ाई

Published : Aug 12, 2024, 12:13 PM ISTUpdated : Aug 12, 2024, 12:20 PM IST
Snake Mongoose Fight

सार

पटना एयरपोर्ट के रनवे पर सांप और नेवले की लड़ाई का वीडियो वायरल हुआ है। सांप बचकर भागने की कोशिश करता है, लेकिन नेवला उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं था। 

पटना। सांप-नेवले की लड़ाई (Snake Mongoose Fight) यूं ही नहीं प्रसिद्ध है। दोनों लड़ने लगते हैं तो अधिकतर बार जंग का अंत किसी एक की मौत से होता है। एक ऐसी ही लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) की है।

एयरपोर्ट के रनवे पर एक बड़े से नाग और नेवले को लड़ते देखा जा सकता है। उनके किसी विमान के नीचे आने का खतरा था, लेकिन नेवला सांप को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था। मानों तय कर रखा था खुद प्लेन के नीचे कुचल जाऊं कोई बात नहीं, लेकिन इस नाग को नहीं छोड़ना है।

 

 

साथियों को देख बढ़ी सांप से लड़ रहे नेवले की हिम्मत

37 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप और नेवले की लड़ाई चल रही है। सांप फन फैलाए हुए है। वह नेवले पर अटैक करता है। नेवला पलटकर सांप पर हमला करता है। इस बीच सांप बचकर रनवे के बगल में मौजूद घास की ओर जाने की कोशिश करता है। नेवला पीछे से उसे काट लेता है। सांप फिर से फन फैलकर खड़ा होता है और नेवले को डसने की कोशिश करता है।

पहले नेवले को सांप से संघर्ष करते देख दो और नेवले आ जाते हैं। इससे पहले से लड़ रहे नेवला की हिम्मत बढ़ती है। वह उछलता है और सीधे सांप के फन पर वार करता है। लड़ाई के दौरान नेवला कोशिश करता है कि फन के पीछे रहे ताकि सांप को दिखाई न दे।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी प्रेमी संग लड़की ने की भारत के अपमान की बातें, ड्राइवर ने सिखाया सबक

क्यों होती है सांप-नेवले की लड़ाई?

सांप और नेवले की लड़ाई की वजह शिकार और शिकारी का रिश्ता है। सांप खुद एक शिकारी जानवर है। यह चूहा से लेकर छोटे पक्षियों तक, कई तरह के जानवरों का शिकार करता है। दूसरी ओर नेवला भी शिकारी जानवर है। इसे सांप का शिकार करना और उसे खाना बहुत पसंद है। यही वजह है कि नेवला जहरीले सांप से भी टकराने से बाज नहीं आता। जहर सांप का हथियार है तो नेवला अपनी फुर्ती पर यकीन करता है।

यह भी पढ़ें- Video: हजारों बांग्लादेशी कर रहे घुसपैठ की कोशिश, BSF अधिकारी ने प्यार से समझाया

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र