शादी समारोह में साथ नहीं किया डांस, नाराज भाइयों ने नाबालिग छात्रा को पेट्रोल डालकर किया आग के हवाले

Published : Jan 20, 2023, 08:02 AM IST
शादी समारोह में साथ आकर डांस न करने से नाराज दो भाइयों ने एक नाबालिग को गुस्से में आकर आग के हवाले कर दिया

सार

बिहार में हैवानियत की इंतहा सामने आई है। यहां शादी समारोह में साथ आकर डांस न करने से नाराज दो भाइयों ने एक नाबालिग को गुस्से में आकर आग के हवाले कर दिया। जिससे छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई।

वैशाली(Bihar). बिहार में हैवानियत की इंतहा सामने आई है। यहां शादी समारोह में साथ आकर डांस न करने से नाराज दो भाइयों ने एक नाबालिग को गुस्से में आकर आग के हवाले कर दिया। जिससे छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई। आनन फानन में परिजनों ने घायल छात्रा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल छात्रा का इलाज चल रहा है। छात्रा को आग के हवाले करने वाले दोनों भाई मौक़ा पाकर वहां से फरार हो गए। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है।

मामला वैशाली के राजापाकर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव का है। यहां परिजनों ने बताया कि गांव के ही रौशन कुमार की शादी थी जिसमें बिलौकी मांगने का रस्म चल रहा था। इस दौरान लडकियाँ डांस कर रही थीं। तभी प्रमोद सिंह के दो पुत्र प्रशांत कुमार और प्रतीक कुमार उन डांस करतीं लड़कियों के बीच घुसकर डांस करने लगा। उन दोनों लड़कों को डांस करते देख लड़कियों ने डांस करना बंद कर दिया। दोनों लड़कियों से साथ डांस करने का दबाव बनाने लगे। इसी बीच ग्रामीणों ने उन्हें फटकत लगाई तो दोनों भाई वहां से चले गए।

अगले दिन कर दिया खौफनाक कांड

डांस करने वाली लड़कियों में गांव के भरत सिंह की बेटी कोमल(10) भी थी। बुधवार को जब कोमल शौच करने के लिए अपने घर से निकली तभी दोनों भाइयों ने कोमल को रोक लिया और मुंह दबाकर उसे दूर ले जाने लगे। इस बीच कोमल किसी तरह हो हल्ला करने लगी। अपने नापाक इरादों में कामयाब न होता देख बदमाशों भाइयों ने गुस्से में आकर कोमल के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया। और वहां से फरार हो गए।

गंभीर रूप से झुलसी, चल रहा इलाज

कोमल की चीख-पुकार को सुनकर लोग उधर दौड़ पड़े।लोगों को अपनी ओर आते देख आरोपी दोनों भाई वहां से फरार हो गए। आनन फानन में ग्रामीणों ने गंभीर रूप से झुलस चुकी कोमल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि आरोपी प्रशांत और प्रतीक का घर पीड़िता के घर के पीछे है। परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। आरोपी अभी अपने घर से फरार है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी